राजस्थान

rajasthan

Husband kills wife lover in Jaipur: पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में नया मोड़, मृतक के पिता ने लगाया हत्या कर रुपए लूटने का आरोप

By

Published : Dec 23, 2021, 12:04 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर में 21 दिसंबर को हुई हत्या (Husband kills wife lover in Jaipur ) के मामले में नया मोड़ सामने आया है. हत्या के प्रकरण पर मृतक के पिता ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होने हत्या की वारदात में और भी लोगों के शामिल होने का शक जाहिर किया है.

विश्वकर्मा थाना जयपुर
विश्वकर्मा थाना जयपुर

जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में 21 दिसंबर को प्रेमिका से मिलने दिल्ली से जयपुर पहुंचे योगेश नामक युवक की प्रेमिका के पति ने हत्या कर दी थी. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. हत्या के इस प्रकरण को लेकर मृतक योगेश के पिता कृष्णपाल ने विश्वकर्मा थाने में हत्यारे करण और उसकी पत्नी वर्षा के खिलाफ हत्या व लूट का मामला (Loot and Murder Case filed on Husband wife ) दर्ज करवाया है.

पति और पत्नी ने की थी हत्या

कृष्णपाल ने शिकायत दी है कि 20 दिसंबर की शाम को योगेश के पास करण का फोन आया, जिसने योगेश को सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहकर 2 लाख रुपए लेकर जल्द से जल्द जयपुर आने को कहा. जिस पर बेरोजगार योगेश ने अपने पिता को रुपयों का इंतजाम करने के लिए कहा और योगेश के पिता ने जैसे-तैसे अपने रिश्तेदारों से पैसे इकट्ठा कर योगेश को 2 लाख रुपए देकर दिल्ली से बस में बैठा जयपुर के लिए रवाना किया. जिसकी 21 तारीख की सुबह जयपुर पहुंचने पर वर्षा और उसके पति करण ने हत्या कर दी और रुपए लूट लिए (Fraud case file after father complaints ).

यह भी पढ़ें - Dholpur: मुखबिरी के शक में दो भाइयों की हत्या का प्रयास, लाठी-डंडों से किया हमला...दोनों अस्पताल में भर्ती

हत्या में और भी लोगों के शामिल होने का शक

मृतक योगेश के पिता कृष्णपाल ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनका बेटा अच्छी कद काठी का था और दो लोग मिलकर उसे नहीं मार सकते. ऐसे में उन्होंने करण और उसकी पत्नी वर्षा के अलावा अन्य लोगों के भी हत्या और लूट की वारदात में शामिल होने का शक जाहिर किया है. हालांकि वारदात स्थल के आसपास पुलिस को कोई भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं मिला है. जिसके चलते वारदात में कितने लोग शामिल थे इसके बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस लव ट्रायंगल, लूट और हत्या (Father allaged Husband Wife for Murder after Loot) के बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए प्रकरण की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें - Murder in Jaipur: पति ने की पत्नी के प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या, प्रेमिका से मिलने दिल्ली से जयपुर पहुंचा था प्रेमी

ये है पूरा मामला

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में मंगलवार 21 दिसंबर को पति ने पत्नी के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या (Murder in Jaipur) कर दी थी. प्रेमी प्रेमिका से मिलने जयपुर पहुंचा था, इसी दौरान उसकी हत्या (Husband kills wife lover by stabbing in jaipur) कर दी गई. वहीं प्रकरण को लेकर पुलिस ने जब करण की पत्नी से जानकारी जुटाई तो यह बात सामने आई थी कि करण को कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी और योगेश के प्रेम प्रसंग व अवैध संबंधों का पता चला था. इसके चलते करण ने फोन पर योगेश को यह धमकी दी थी कि वह जिस भी दिन जयपुर आएगा, वह उसका आखिरी दिन होगा. योगेश और उसकी प्रेमिका की एक 3 साल की बेटी है, जिसका अभी कुछ दिन पहले जन्मदिन था और उसके जन्मदिन पर योगेश जयपुर नहीं आ सका था. आज योगेश अपनी प्रेमिका और 3 साल की बेटी से चोरी-छिपे मिलने जयपुर पहुंचा था, जिसकी भनक प्रेमिका के पति करण को लग गई और उसने योगेश को मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated :Dec 23, 2021, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details