राजस्थान

rajasthan

Rohit Joshi Case: महिला एवं बाल विकास मंत्री बोलीं- महेश जोशी ने नहीं छिपा रखा बेटे को

By

Published : May 19, 2022, 11:37 AM IST

Updated : May 19, 2022, 12:27 PM IST

Rohit Joshi Case
मंत्री का दावा जोशी ने बेटे को नहीं छिपाया ()

रोहित जोशी कहां है (Rohit Joshi Case) फिलहाल इसे लेकर पड़ताल जारी है. इस बीच प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने उनके पिता और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के पक्ष में बयान दिया है. दावा किया है कि पिता ने बेटे को छिपा कर नहीं रखा है और पुलिस उसे ढूंढ रही है.

जयपुर.कांग्रेस के कद्दावर नेता और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. इन आरोपों के बाद फरार चल रहे रोहित जोशी की दिल्ली पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस पूरे प्रकरण पर जब महिला एवम् बाल विकास मंत्री ममता भूपेश से सवाल किया गया (Mamta Bhupesh On Rohit Joshi Case) तो उन्होंने जवाब में कहा- महेश जोशी ने बेटे को छिपा नही रखा है, पुलिस ढूंढ रही है. भूपेश ने सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ये बातें कहीं. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे.

जांच में सब साफ हो जाएगा: भूपेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महेश जोशी ने अपने बेटे को कहीं छुपा के नहीं (Mahesh Joshi Son absconding) रखा है. पुलिस उन्हें ढूंढ रही है, जल्द ही सच सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार केंद्र की मोदी सरकार की तरह किसी भी जांच एजेंसी का दुरुपयोग नहीं करती है. निष्पक्ष जांच होगी और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. भूपेश ने कहा कि केंद्र की सरकार सीबीआई, ईडी और पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन हम पुलिस की किसी भी तरह की जांच में कोई दखल नहीं देते. महेश जोशी के बेटे पर जो आरोप लगे हैं उनकी जल्द जांच पूरी होगी और जो भी सच्चाई सामने होगी वह सबके सामने आ जाएगी.

मंत्री का दावा जोशी ने बेटे को नहीं छिपाया

पढ़ें-Rohit Joshi rape case: रोहित जोशी नहीं हुआ जांच अधिकारी के सामने पेश, उत्तराखंड में छापेमारी

घोघरा की नाराजगी दूर करेंगे: जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली ने आहत होकर कांग्रेस के ही विधायक गणेश घोघरा ने अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया. युवा नेता के इस्तीफे पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सफाई दी. उन्होंने कहा जनता के मुद्दे को लेकर वहां पर घेराव हुआ. विधायक के नाते घोघरा भी वहां पहुंचे. वहां बनी परिस्थिति के बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है तो अब हमारी जिम्मेदारी बनती है हम गणेश घोघरा से बात करें.

खाचरियावास ने कहा कि गणेश घोगरा (khachariyawas On Ghogra) हमारे क्रांतिकारी नेता हैं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम गणेश घोघरा से बात करें. उन्होंने इसे 'अपने घर का मामला' बताया. कहा- यह हमारे घर का मामला है हम इसे जल्दी सुलझा लेंगे. गहलोत सरकार के मंत्री और उनके परिवार जन पर लग रहे आरोपों और पुलिस में दर्ज हो रहे मुकदमों पर खाचरियावास ने कहा कि यह संकट का दौर चल रहा है. राजनीति में कई बार इस तरह के हालात आते हैं जब जनप्रतिनिधि को आरोप-प्रत्यारोप और मुकदमों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप इतना मान के चलिए कि प्रदेश की गहलोत सरकार न्याय के साथ खड़ी है. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगा और पुलिस अपना काम निष्पक्षता के साथ करेगी.

Last Updated :May 19, 2022, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details