राजस्थान

rajasthan

Lovely Kandara Encounter : बहुचर्चित लवली कंडारा हत्याकांड की जांच करेगी CBI, गहलोत सरकार ने की सिफारिश

By

Published : Dec 7, 2021, 9:10 PM IST

जोधपुर के बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा प्रकरण की जांच (Lovely Kandara Encounter Case) अब राज्य सरकार ने सीबीआई से कराने का मन बनाया है. जिसे लेकर गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर फाइल केंद्र सरकार को भेजी है, जिस पर अमल करने के बाद सीबीआई प्रकरण की जांच कर सकती है.

rajasthan government recommendation for cbi inquiry
बहुचर्चित लवली कंडारा हत्याकांड की जांच करेगी CBI

जयपुर. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1946 के तहत लवली कंडारा केस की सीबीआई जांच कराने के लिए अनुरोध किया है. इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री कार्यालय से सहमति मिलने के बाद गृह विभाग ने लवली कंडारा केस की सीबीआई जांच के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर (rajasthan government recommendation for cbi inquiry) केंद्रीय डीओपीटी सचिव को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की अनुशंसा की है.

लवली कंडारा केस की सीबीआई जांच की अनुशंसा करने के साथ ही प्रकरण को लेकर जोधपुर में दर्ज की गई एफआईआर को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके पूरे तथ्यों के साथ केंद्रीय डीओपीटी सचिव को भेजा गया है. अब इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई करती है या नहीं, इसका फैसला दिल्ली में केंद्रीय डीओपीटी सचिव के द्वारा किया जाएगा.

पढ़ें :लवली एनकाउंटर प्रकरण : ACP की जांच में SHO लीलाराम और 3 कांस्टेबलों को क्लीन चिट, सभी बहाल

पढ़ें :Lovely Kandara Encounter Case: सरकार लवली एनकाउंटर की CBI जांच के लिए सहमत, 5 दिन के लिए धरना स्थिगित

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को हिस्ट्रीशीटर नवीन उर्फ लवली कंडारा और उसके साथियों ने पुलिस पर जोधपुर के रातानाडा थाना इलाके में फायरिंग की थी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से लवली कंडारा घायल हुआ, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें :Lovely Kandara Encounter Case: वाल्मीकि समाज का कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन... सीबीआई जांच की मांग की

पढ़ें :पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं होने से राजस्थान में दहशतगर्दी : राठौड़

वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर लवली कंडारा के परिजनों व रिश्तेदारों ने जोधपुर पुलिस पर लवली कंडारा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए (Protest of Valmiki Samaj in Lovely Kandara Case) इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर आंदोलन किया. जिस पर इस पूरे प्रकरण की पहले पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी से जांच करवाई गई और बाद में लवली कंडारा के परिजनों व रिश्तेदारों का विरोध तेज होने पर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details