ETV Bharat / city

पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं होने से राजस्थान में दहशतगर्दी : राठौड़

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 3:21 PM IST

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राज्य विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं होने से दहशतगर्दी का महौल बना हुआ है. अपराध, अपराधी व पुलिस-प्रशासन तीनों पर नियंत्रण नहीं है.

rajendra rathore cm gehlot
राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर तीखा हमला बोला है

जोधपुर. राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लगातार कानून-व्यवस्था चौपट हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. जहां एक और गेंगस्टर जेल से रंगदारी का काम कर रहे हैं तो वहीं पुलिस भी 'नादिरशाह' हो गई है.

जिस प्रकार पुलिस में पोस्टिंग दी जा रही है, उससे जनप्रतिनिधि विशेष तौर से मुख्यमंत्री के गृह जिले में एक विधायक को थाने में धरने पर बैठना पड़े, उससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. जोधपुर में हुए लवली कंडारा एनकांउटर पर राठौड़ ने कहा कि जिस तरह से इस घटना के बाद जो कार्रवाई हुई, उससे यह मान लिया गया है कि यह एनकाउंटर नहीं, आदतन हत्या है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उन्हें आरोपी मानकर गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. इस पर सवाल उठना लाजमी है. राठौड़ मंगलवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए आए थे.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़...

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग अपने पास रखा है, जिसके चलते प्रदेश में जब भी कानून-व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा पूर्ण कालिक गृहमंत्री का मुद्दा उठाती रही है.

मुख्यमंत्री पर मानसिक दबाव, लेकिन वे हठी...

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) बैठक पर टिप्पणी करते हुए राठौड़ ने कहा कि इस बैठक से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मंत्रिमंडल विस्तार का मानसिक दबाव बढ़ा है. लेकिन वे हमीर की तरह हठी हैं. वे अपने कार्यकाल में शायद ही मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन कर पाएंगे, क्योंकि ज्योंही यह होगा तो यह सरकार ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी.

पढ़ें : शेरगढ़ विधायक का वीडियो वायरल होने पर विवाद, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश

प्रवासी हो गए चिकित्सा मंत्री...

राठौड़ ने प्रदेश में फैल रहे डेंगू पर चिकित्सा विभाग को विफल बताते हुए कहा कि चिकित्सा मंत्री प्रवासी हो गए हैं. गुजरात का प्रभार मिलने के बाद हम चौड़े, गली संकरी वाले हालात हो गए हैं. डेंगू का प्रबंधन पूरी तरह से विफल हो गया है. सरकार की लापरवाही के चलते डेंगू लगातार फैल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.