राजस्थान

rajasthan

REET Paper Leak Case : किरोड़ी लाल मीणा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- बड़े हाथियों को पकड़ने के लिए CBI जांच जरुरी

By

Published : Feb 4, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 6:57 PM IST

रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case) मामले में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर निशाना (Kirori Lal Meena Targets Gehlot Government) साधते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच (Kirori Lal Meena Demand CBI inquiry) से ही सच सामने आएगा.

Kirori Lal Meena Targets Gehlot Government
किरोड़ी लाल मीणा

नदबई (भरतपुर). राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने रीट परीक्षा प्रकरण (REET Paper Leak Case) को लेकर गहलोत सरकार पर बड़ा हमला (Kirori Lal Meena Targets Gehlot Government) बोला है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए. बिना सीबीआई जांच (Kirori Lal Meena Demand CBI inquiry) के बड़े हाथियों को पकड़ा नहीं जा सकता. ये बात किरोड़ी लाल मीणा ने नदबई में एक समारोह में भाग लेन के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.

सरकार की मिलीभगत का आरोप :मीणा ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत से रीट पेपर लीक हुआ है. खुले में राजस्थान के बेरोजगारों को लूटा गया है.उन्होंने कहा की मेरे पास कई सबूत और जानकारियां हैं. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक प्रकरण में राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.डीपी जारौली को बर्खास्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Reet paper Leak Case: सीबीआई जांच मांग को लेकर आज BJP SC ST मोर्चे ने जयपुर में किया धरना प्रदर्शन

इस संबंध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की जारौली से पूछताछ करनी चाहिए. जब तक उनसे पूछताछ नहीं होगी तब तक सच सामने नहीं आएगा. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस प्रकरण में कई बड़े राजनीतिक हाथ हैं. इसलिए बीजेपी पार्टी की मांग है की प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए. गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details