ETV Bharat / city

Reet paper Leak Case: सीबीआई जांच मांग को लेकर आज BJP SC ST मोर्चे ने जयपुर में किया धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 2:06 PM IST

रीट परीक्षा अनियमितता मामले (REET Exam Irregularity) की सीबीआई जांच करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. गुरुवार को यह मामला लोकसभा में उठा तो शुक्रवार को बीजेपी अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा ने इस मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर में यह धरना कलेक्ट्रेट सर्किल पर दिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

Reet paper Leak Case
धरने पर बैठा भाजपा का SC/ST मोर्चा

जयपुर. रीट परीक्षा में गड़बड़ी (REET Exam Irregularity) को लेकर भाजपा मुखर है. आज पार्टी के SC ST Wing ने विरोध प्रदर्शन (BJP SC ST Wing protests In Jaipur) किया. शहर भाजपा अध्यक्ष राघव शर्मा के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए.

धरना प्रदर्शन में उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार (BJP Protest Against Gehlot Sirkar) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि रीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ और एसओजी की जांच में करीब 35 लोगों को पकड़ा भी गया, बावजूद उसके अब तक इस पूरे प्रकरण में जिन बड़े लोगों का हाथ था उन्हें बचाने का काम चल रहा है.

BJP SC ST मोर्चे ने जयपुर में किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें- REET Paper Leak Case Update: मंत्री मालवीय पर आरोप लगाने वाला शिक्षक निलंबित, Video Viral कर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा नेताओं के अनुसार एसओजी (SOG On Reet Paper Leak) ने अब तक जो भी खुलासे किए हैं उसके तार बड़े राजनेताओं से जुड़े हैं ,जिन्हें प्रदेश की गहलोत सरकार संरक्षण दे रही है. ऐसे में इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि इसे जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाए.

पढ़ें-BJP Protest Against REET Paper Leak: सीबीआई जांच की मांग को लेकर BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल

पढ़ें- लोकसभा में उठा रीट परीक्षा पेपर लीक मामला... राठौड़, मीणा और बेनीवाल ने उठाई CBI जांच की मांग

पढ़ें-रीट पेपर लीक मामले में 8 फरवरी को सुनवाई, 25 लाख बेरोजगारों से जुड़ा है मामला

भाजपा नेताओं की डिमांड है कि सरकार को रीट परीक्षा निरस्त करके पहले इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने इस प्रक्रिया को ही प्रदेश के युवा और बेरोजगारों के लिए न्यायसंगत बताया. भाजपा नेताओं का यह भी कहना है कि यदि गहलोत सरकार इस मामले में पाक साफ है तो फिर यह प्रकरण सीबीआई को देने से क्यों पीछे हट रही है.

धौलपुर में भी विरोध प्रदर्शन: धौलपुर में भी प्रदेश सरकार के खिलाफ सैकड़ों की तादाद में रीट परीक्षार्थी लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में एकत्रित हुए. प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रैली निकाली गई. कलेक्ट्रेट कार्यालय पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नारेबाजी की गई. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर रीट अभ्यर्थियों ने परीक्षा पुनः कराने की मांग की है.

Last Updated : Feb 4, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.