राजस्थान

rajasthan

जयपुर पुलिस पकड़े गए 145 बदमाशों की चल-अचल संपत्ति और गैंग की खंगाल रही कुंडली... पुलिस को मिल सकते हैं अहम सुराग

By

Published : Oct 13, 2021, 8:22 PM IST

jaipur news, DCP Crime Digant Anand

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि रेड के दौरान जो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, उनसे विभिन्न चरणों में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ना केवल उनका अपराधिक रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है, बल्कि बदमाशों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है.

जयपुर. जयपुर पुलिस पकड़े गए145 बदमाशों की चल-अचल संपत्ति और गैंग की कुंडली खंगालने मे जुटी है. पुलिस ने 9 अक्टूबर को बड़ी रेड को अंजाम देते हुए 341 जगह पर छापेमारी कर 145 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के ऑफिसर बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं.

गिरफ्तार किए गए बदमाश किन-किन अपराधों में लिप्त रहे हैं और साथ ही किन-किन गैंग से उनका संबंध रहा है. इनकी जानकारी जयपुर पुलिस जुटा रही है. इसके साथ ही बदमाशों के संभावित ठिकाने, बदमाशों द्वारा पूर्व में अपराधिक वारदातों में प्रयुक्त हथियार या तस्करी कर लाए गए मादक पदार्थ व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जयपुर पुलिस बदमाशों की एक नए सिरे से कुंडली तैयार कर रही है.

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद

बदमाशों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही पुलिस

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि रेड के दौरान जो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. उनसे विभिन्न चरणों में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान ना केवल उनका अपराधिक रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है, बल्कि बदमाशों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने एक पूछताछ नोट तैयार किया है. जिसके तहत बदमाश के साथियों की जानकारी, उनके बैंक खातों की जानकारी, चल-अचल संपत्ति की जानकारी को लिस्ट किया जा रहा है.

पढ़ें- रीट पेपर लीक प्रकरण : सवाई माधोपुर से 20वां आरोपी अमित कुमार मीणा गिरफ्तार, 12.22 लाख रुपए की नकदी बरामद

फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश जारी

डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि रेड के दौरान जो बदमाश फरार हो गए या अपने ठिकानों पर नहीं मिले, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस की दबिश जारी है. इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय विभिन्न बदमाशों की गैंग में बदमाशों का घटना या बढ़ना हुआ है तो उस सूची को भी अपडेट किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस की लिस्ट में शामिल बदमाशों पर भविष्य में लगातार निगरानी रखने का काम किया जाएगा. साथ ही ऐसे बदमाश जिन्हें अब तक पाबंद नहीं किया गया है. उन्हें सीआरपीसी की संबंधित धाराओं में पाबंद करने का काम भी पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details