राजस्थान

rajasthan

जयपुर की जामिया की हत्या या खुदकुशी, पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

By

Published : Jun 21, 2021, 2:13 PM IST

जयपुर के चार दरवाजा इलाके में स्थित कब्रिस्तान में 17 जून को दफन की गई महिला की लाश को दोबारा कब्र से बाहर निकाला गया है. दरअसल मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके आधार पर आगे जांच की जाएगी.

Jamia murder in Jaipur, Char Darwaza graveyard
जयपुर की जामिया की हत्या या खुदकुशी

जयपुर. राजधानी जयपुर के चार दरवाजा इलाके में स्थित कब्रिस्तान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पर 17 जून को दफन की गई जामिया नाम की एक महिला की लाश को दोबारा से कब्र से वापस बाहर निकाला जा रहा है. खास बात यह है कि यह तमाम कार्रवाई सुभाष चौक पुलिस थाने की देखरेख में मुकम्मल की जा रही है. यहां पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है और यहीं पर मेडिकल बोर्ड की तरफ से पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव

पढ़ें-सीकर में नाबालिग लड़की का अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल की मेडिकल टीम भी यहां पर मौजूद है और एफएसएल के अधिकारी और कर्मचारी भी यहां पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. दरअसल 4 दरवाजा इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान में विवाहिता को 17 जून को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. परिजनों की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज की गई और कहा गया कि हमारी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती, बल्कि उसके पति की तरफ से उसकी हत्या की गई है. जिसके बाद आज उसकी लाश को दोबारा से कब्र से बाहर निकाला जा रहा है. वहीं जामिया ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, यह तो मेडिकल टीम की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा.

रोते-रोते बोले पिता- इंसाफ मिले

जामिया के पिता मोहम्मद अनीस ने मीडिया के सामने फरियाद लगाते हुए बताया कि मेरी दो बेटियां हैं और उन्हीं दोनों बेटियों का निकाह फनी करो के मोहल्ले में रहने वाले अरशद और उसके बड़े भाई आजम के साथ हुआ था. मेरी जो छोटी बेटी का शौहर अरशद है, उसके कई लड़कियों से नाजायज संबंध थे. जिसके बाद में मेरी बेटी की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि लड़के के घर वाले उन पर दबाव बना रहे हैं कि अगर वह आगे की किसी तरह की कोई कार्रवाई करते हैं, तो दूसरी बेटी की जिंदगी तबाह और बर्बाद कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details