राजस्थान

rajasthan

जयपुर: वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार...कई वारदातों का हुआ खुलासा

By

Published : Dec 29, 2020, 3:34 PM IST

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 चारपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी से करीब आधा दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

robbery accused arrested in Jaipur, vehicle thief arrested in Jaipur
वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर में वाहन चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के सरगना राजपाल उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चौपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी से करीब आधा दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

पुलिस के मुताबिक लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर सरगना को गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और एसीपी संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने डीएसटी साउथ टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर व कुख्यात वाहन चोर गिरोह के सरगना राजपाल मीणा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिकअप और एक बोलेरो कार बरामद की है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने 25 दिसंबर को रिकवरी एजेंटों द्वारा की गई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. मुहाना थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई कार भी बरामद की है. पुलिस ने मामले में आरोपी कैलाश चंद और विजय सिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जयपुर: झोटवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर को पीड़ित भंवर लाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर 2 व्यक्तियों ने रास्ते में रोक लिया और रिकवरी एजेंट बताकर गाड़ी की किस्त बकाया होने की बात कही. इसके बाद सरियों से मारपीट कर 50 हजार रुपए की नकदी छीन कर भाग गए, जबकि पीड़ित की कोई किस्त बाकी नहीं थी. घटना के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पुलिस की टीम ने पीड़ित की गाड़ी के फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर दस्तयाब किया गया और आरोप सही पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details