राजस्थान

rajasthan

Heritage Nigam Swachhta Competition: स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले सेल्फ असेसमेंट करने लिए कॉम्पिटिशन

By

Published : Jan 5, 2022, 7:02 PM IST

स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022) को दृष्टिगत रखते हुए हैरिटेज निगम ने 6 कैटेगरी में (Heritage Nigam Swachhta Competition) स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. इसमें 5 स्टार होटल + नॉन स्टार होटल/रेस्टोरेन्ट, हॉस्पिटल, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मौहल्ला विकास समिति और व्यापार मंडल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके लिए अलग-अलग क्राइटेरिया सेट किया गया है.

Heritage Municipal Corporation organizing Swachhta Competition
हैरिटेज निगम आयोजित कर रहा स्वच्छता प्रतियोगिता

जयपुर.फरवरी में केंद्र की टीम स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022) को लेकर जयपुर में आएगी. इससे पूर्व अपनी नब्ज टटोलने के लिए हेरिटेज निगम (Heritage Nigam Swachhta Competition) ने 6 कैटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.

आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि 5 स्टार होटल + नॉन स्टार होटल/रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मौहल्ला विकास समिति और व्यापार मंडल श्रेणी के प्रतिभोगी प्रतियोगिता में ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग ले सकेंगे. जिसके लिए उन्हें एक प्रश्नावली उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें. RSCPCR Chairman Visit JK Lone Hospital: संगीता बेनीवाल ने कोविड केयर यूनिट और वैक्सीनेशन कैंप का लिया जायजा

जिसके जरिए वो खुद मूल्यांकन करेंगे और निगम की ई-मेल आईडी programheritage@gmail.com पर या फिर नगर निगम हैरिटेज, मुख्यालय में कमरा नं. 292 में 10 जनवरी तक फॉर्म जमा करा सकेंगे. 11 जनवरी और 12 जनवरी को ज्यूरी की ओर से मूल्यांकन किया जाएगा. 13 जनवरी को प्रत्येक श्रेणी के सफल प्रथम और द्वितीय प्रतिभागी का चयन कर नगर निगम हैरिटेज की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

उधर, पिछली साधारण सभा की बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालना से वार्ड पार्षदों को लैपटॉप वितरित किए गए. साथ ही वार्ड 57 और 97 से नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का स्वागत भी किया गया. इस दौरान महापौर ने कहा कि साधारण सभा की बैठक में लिए गए सभी निर्णयों की अनुपालना कर दी गई है.

पार्षदों को उनके क्षेत्र में 5-5 सफाई कर्मचारी भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना फिर पैर पसार रहा है. इसलिए सभी को सावधान रहना है और नगर निगम हैरिटेज की जनता को सावधान रहने के लिए जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details