राजस्थान

rajasthan

Jaipur Crime News : नशा करने से रोकती थी पत्नी...पति ने हथौड़े से सिर पर वार करके किया घायल...इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jul 6, 2022, 3:32 PM IST

राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाना इलाके में एक नशेड़ी ने गृह कलेश विवाद के चलते अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार करके गंभीर रूप से घायल कर (husband hit wife with hammer) दिया. महिला की इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गई. मामले में मृतका के बेटे ने अपने पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

Jaipur Crime News
ज्योति नगर पुलिस थाना

जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में एक नशेड़ी पति ने गृह कलेश के चलते पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार करके उसे गंभीर रूप घायल कर (husband hit wife with hammer) दिया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत की मौत हो गई. वारदात को लेकर लाल कोठी योजना निवासी अशोक महावर ने अपने पिता गणेश नारायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि 3 जुलाई की अलसुबह 3:30 बजे नशेड़ी पति गणेश नारायण ने कमरे में सो रही अपनी 45 वर्षीय पत्नी लाली देवी के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लाली देवी को उसका बेटा एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां मंगलवार देर लाली देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें:Murder in Udaipur: नशेड़ी पति ने पत्नी की सरिया से वार कर हत्या की...5 साल के मासूम ने बताया- पापा ने मम्मी को मार डाला

मृतका के बेटे ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया: लाली देवी की मौत हो जाने के बाद उसके बेटे अशोक ने अपने पिता गणेश नारायण के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे पति गणेश नारायण को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.

फैक्ट्री में काम कर पाल रही थी परिवार: मृतका लाली देवी का पति गणेश नारायण नशा करने का आदी है और कोई काम नहीं करता है. लाली देवी एक फैक्ट्री में काम कर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर रही थी. लाली देवी के 4 बच्चे हैं, जो खुद भी अपने पिता से काफी परेशान चल रहे हैं. गणेश नारायण नशे में धुत होकर अपने बच्चों के साथ भी मारपीट करता है. गणेश नारायण के नशा करने की प्रवृत्ति के चलते घर में हमेशा गणेश और लाली देवी के बीच में झगड़ा होने के चलते अशांति का माहौल बना रहता था. लाली देवी हमेशा गणेश को नशा न करने और नशे को छोड़ने की बात को लेकर झगड़ती थी. पत्नी की ओर से उसे बार-बार नशा करने से रोकने पर उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details