राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस के इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी, डोटासरा ने बीजेपी और RSS को ठगोरा कहा

By

Published : Sep 10, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:30 PM IST

Rajasthan Congress, Jaipur news

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय के इतिहास को गांव-गांव ढाणी तक पहुंचाएगी. इसको लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इससे लोगों को पता चल सके कि कांग्रेस का क्या इतिहास रहा है और बीजेपी और RSS का इतिहास क्या रहा है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी देश में सेना के शौर्य का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप भाजपा पर लगाती रही है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी भी बांग्लादेश को आजाद कराने में कांग्रेस की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय सेना ने जो शौर्य दिखाया, उसे गांव ढाणी तक आम आदमी के बीच पहुंचाएगी.

इसे लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि कि देश की सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रभक्ति की बात तो करते हैं लेकिन हकीकत में यह देश की जनता को ठगने वाले ठगोरे हैं. केंद्र सरकार ने किसानों के साथ ठगी की, बेरोजगारों को रोजगार का वादा कर उनके साथ ठगी की. आम उपभोक्ता के साथ पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर ठगी की.

डोटासरा का बीजेपी पर निशाना

यह भी पढ़ें.डोटासरा के निवास पर नेताओं की कतारें, कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी लाइन में...आखिर माजरा क्या है

डोटासरा ने कहा कि राम मंदिर (Ram temple) के चंदे का धंधा कर इन्होंने ठगी कर ली है. हमने सोच समझकर केंद्र की सरकार और उनके सहयोगी दल RSS को ठगोरा कहा है क्योंकि जिस तरीके से भारती भवन में 20-20 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. इन्हें ठगोरा नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए. पहले देश के साथ नोटबंदी करके घोटाला किया गया और अब दूसरे तरीके से किसानों, युवाओं ओर आम लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में इन लोगों को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस का आजादी और आजादी के बाद के इतिहास को आम लोगों के बीच रखेंगे. जिसके लिए पूरे देश की गांव-ढाणी में अभियान चलाया जाएगा. जिससे लोगों को पता चल सके कि कांग्रेस का क्या इतिहास रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस (RSS) का क्या इतिहास रहा है. जिन्होंने कभी देश की आजादी के लिए कोई काम नहीं किया.

Last Updated :Sep 10, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details