डोटासरा के निवास पर नेताओं की कतारें, कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी लाइन में...आखिर माजरा क्या है

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 12:55 PM IST

list of transfers

शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है. विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं. इनमें थर्ड ग्रेड टीचर के भी तबादले शामिल हैं और इन तबादलों के चलते शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर इन दिनों हलचल देखने को मिल रही है. अध्यापकों के अलावा जनप्रतिनिधि भी अपने चहेतों के तबादले कराने के लिए डोटासरा के घर के चक्कर काट रहे हैं.

जयपुर. गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर शुक्रवार को वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि तबादलों की सूची लेकर पहुंचे और डोटासरा को तबादलों के लिए चहेतों सूची सौंपी. सबसे पहले विधायक राजकुमार रोत पहुंचे. वह भी अपने साथ अध्यापकों का तबादला कराने के लिए सूची लेकर आए थे और उन्होंने यह सूची गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपी.

इसके बाद विधायक शकुंतला रावत भी डोटासरा के निवास पर पहुंची, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा की मुलाकात के कारण शकुंतला रावत को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. शकुंतला रावत तबादलों को लेकर डोटासरा से मिलने पहुंची थीं. मीणा की डोटासरा से मुलाकात होने के बाद शकुंतला रावत भी डोटासरा से मिलीं और उन्हें तबादलों की सूची सौंपी.

पढ़ें : किरोड़ी लाल ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- गाइडलाइन के बावजूद करेंगे विधानसभा का घेराव

विधायक शकुंतला रावत, राजकुमार रोत के अलावा पूर्व विधायक मेड़ता रामचंद्र जारोड़ा, मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन सहित कई विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तबादलों को लेकर डोटासरा के निवास पर पहुंचे. शिक्षा विभाग में 15 सितंबर तक तबादलों का दौर चलेगा. तबादले की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण बड़ी संख्या में लोग डोटासरा के घर पहुंच रहे हैं.

डोटासरा के निवास पर शुक्रवार को भी मुख्य गेट के बाहर तबादला कराने वालों की भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद उनके कार्यालय में भी पहले से ही लोग बैठे हुए थे. भीड़ इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों को तो कर्मचारियों ने बाहर ही रोक दिया. किरोडी और विधायकों से मुलाकात के बाद डोटासरा खुद बाहर निकले और तबादलों को लेकर पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनसे आवेदन लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.