राजस्थान

rajasthan

रीट पेपर लीक प्रकरण: सवाई माधोपुर से युवती गिरफ्तार, अब तक 42 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

By

Published : Mar 3, 2022, 7:12 AM IST

रीट पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही है राजस्थान एसओजी (Rajasthan SOG On REET Leak) ने बुधवार रात सवाई माधोपुर से प्रकरण में 42वीं गिरफ्तारी की. उन्होंने एक युवती को दबोचा. पकड़ी गई युवती ने परीक्षा से पहले रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र अन्य अभ्यर्थियों के साथ मिलकर पढ़ा था.

Girl caught from Sawai Madhopur
रीट पेपर लीक प्रकरण

जयपुर.रीट लीक प्रकरण (Reet paper leak Case) में संलिप्त लड़की का नाम सविता चौधरी बताया जा रहा है. इस मामले में शामिल होने के सबूत पाए जाने के चलते सविता चौधरी को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय (Rajasthan SOG On REET Leak) लाया गया है, जहां पर उससे प्रकरण में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

सविता के साथ और कितने लोगों ने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र पढ़ा था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे हैं अन्य लोगों की तलाश में एसओजी की टीम लगातार जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- REET Paper leak case: जालोर से एक पत्रकार गिरफ्तार, रीट का लीक पेपर प्राप्त कर दी थी परीक्षा

जयपुर के शिक्षा संकुल से लीक हुए पेपर को विभिन्न अभ्यर्थियों तक पहुंचाने वाली कड़ी में शामिल रहे फरार लोगों को आईडेंटिफाई करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य लोगों को दबोचा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी के बयान से बेरोजगार मायूस : उपेन यादव

पढ़ें- reet paper leak case 2021: उपेन यादव बेरोजगारों के साथ अजमेर में भरेंगे हुंकार

एसओजी के पहरे में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा:प्रदेश में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में राजस्थान एसओजी में एक विशेष यूनिट का गठन करने की घोषणा की है. जिसके तहत मई माह में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 लिखित परीक्षा (Constable Entrance Exam 2021) एसओजी की कड़ी सुरक्षा में कराया जाना प्रस्तावित है.

चार दिनों की दो पारियों में पुलिस, आर्म्ड बटालियन व गृह रक्षा के कांस्टेबल की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी. लिखित परीक्षा 13, 14, 15 व 16 मई को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details