राजस्थान

rajasthan

Jaipur Air Services Disrupted : हवाई सेवाओं पर कोरोना और घने कोहरे का असर, जयपुर एयरपोर्ट की 21 फ्लाइटें रद्द

By

Published : Jan 12, 2022, 1:47 PM IST

Jaipur Air Services Disrupted
जयपुर एयरपोर्ट की 21 फ्लाइटें रद्द ()

कोरोना संक्रमण और घने कोहरे के कारण हवाई सेवाएं लगातार बाधित (Jaipur Airport Flights Delayed) होती जा रही हैं. जिसके चलते कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ा है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण से हवाई सेवाएं (Effect Of Corona On Air Services) भी प्रभावित होने लगी हैं. कोरोना का फ्लाइट संचालन पर बुरा असर पड़ा है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को करीब 21 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं.

कोरोना संक्रमण के चलते लोग फ्लाइटों में यात्रा करने से बच रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कम यात्री भार के चलते 21 फ्लाइटों को रद्द किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात तक कई फ्लाइटें रद्द की गईं. सबसे ज्यादा फ्लाइटें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता की रद्द की गई है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 34 घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन होगा.

पढ़ें: Jaipur Airport : हवाई सेवाएं पर खराब मौसम का असर, फ्लाइटों का संचालन प्रभावित

यह फ्लाइटें हुई रद्द...

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 4:50 बजे हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-752 रद्द कर दी गई. सुबह 6:20 बजे मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5383, सुबह 6:30 बजे स्पाइसजेट की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट एसजी-2973 रद्द, सुबह 7:40 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5089, सुबह 8:45 बजे मुंबई जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट G8-389, सुबह 8:50 बजे इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7359, सुबह 9:05 बजे कोलकाता जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट G8-703, सुबह 11:05 बजे कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6568, सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद जाने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट G8-1703, दोपहर 12:25 बजे चेन्नई की एयर एशिया की फ्लाइट I5-1229 और दोपहर 12:40 बजे अहमदाबाद की जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7273 रद्द की गई है.

पढ़ें: Flights cancel due to bad weather in Jaipur : खराब मौसम के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर 3 उड़ानें रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी

कोहरे के कारण फ्लाइटों का संचालन प्रभावित...

घने कोहरे के कारण भी कई फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह घना कोहरा छाए रहने से दिल्ली से जयपुर आने वाली और जयपुर से लखनऊ जाने वाली फ्लाइटों का संचालन प्रभावित (Flights Cancel Due To Bad Weather In Jaipur)होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E-7319 करीब 1 घंटे देरी से जयपुर से रवाना हुई.

इस दौरान यात्री 40 मिनट तक फ्लाइट में बैठे रहे. मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इससे पहले दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट को कम दृश्यता होने के चलते लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. कोहरा कम होने के बाद फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details