राजस्थान

rajasthan

जयपुर: कॉन्स्टेबल पति के अत्याचारों से परेशान होकर पीड़ित पत्नी ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

By

Published : Sep 7, 2021, 12:48 PM IST

women crime in jaipur, jaipur police news
पुलिस से मांगी सुरक्षा

जयपुर में अपने कॉन्स्टेबल पति के अत्याचारों से परेशान होकर एक पीड़ित पत्नी ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर.राजधानी के जालूपुरा थाने में अपने कॉन्स्टेबल पति के अत्याचारों से परेशान होकर एक पीड़ित पत्नी ने पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है. इस संबंध में 35 वर्षीय महिला ने अपने पति कॉन्स्टेबल सीताराम सरगरा के खिलाफ आए दिन मारपीट करने और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- #JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म

पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू किया है. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसका पति आए दिन छोटी-छोटी घरेलू बातों को लेकर उसके साथ मारपीट करता है. इसके साथ ही महिला के परिवार के सदस्यों को गालियां देते हुए मारपीट कर प्रताड़ित करता है.

रविवार रात को सीताराम ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और इस दौरान उसकी सीधी आंख में भी चोट मारी, जिसके चलते उसकी आंख से खून आने लग गया. पीड़ित महिला ने शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि पहले भी वह कई बार अपने पति की प्रताड़ना से पीड़ित होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी है.

वहीं, इस बार पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार भी लगाई है. पीड़ित महिला अपने पति के साथ दरबार स्कूल पुलिस क्वॉर्टर में रहती है और शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवा कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details