राजस्थान

rajasthan

BJP Protest Rally Against Congress Government: कार्यसमिति में भी तय नहीं हो पाई भाजपा के राज्य स्तरीय आंदोलन की तारीख

By

Published : Dec 6, 2021, 11:10 AM IST

राजस्थान भाजपा सभी जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally Against Congress Government) निकाल रही है. लेकिन राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन (State Level Protest By BJP In Rajasthan) की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है.

BJP Protest Rally Against Congress Government
BJP Protest Rally Against Congress Government

जयपुर.राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक (BJP Working Committee Meeting Rajasthan) में भी बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ जयपुर में किए जाने वाले राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन (State Level Protest By BJP In Rajasthan) की तारीखों का ऐलान नहीं कर पाई. हालांकि अब प्रदेश भाजपा जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally Against Congress Government) निकालने का काम कर रही है. जो आगामी 15 दिसंबर तक सभी जिलों में निकाली जाएगी.

यह भी पढ़ें - बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में शाह ने कहा-जो संगठन के साथ चलता है, उसका सूर्य कभी अस्त नहीं होता

जिलों से कि आंदोलन की शुरुआत

जिलों में जन आक्रोश रैली के लिए राजस्थान भाजपा ने जिला स्तर पर कार्यक्रम के संयोजक बना दिया. पार्टी ने सभी जिला इकाइयों से जन आक्रोश रैली के लिए समय भी मांगा है. प्रदेश नेतृत्व ने जिलों में जन आक्रोश रैली आगामी 15 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जयपुर में प्रमुख नेता बैठक कर राज्य स्तरीय आंदोलन की तारीख तय करेंगे.

यह भी पढ़ें - Poster Politics In Rajasthan BJP: भाजपा कार्यसमिति बैठक के होर्डिंग्स में वसुंधरा IN...राठौड़ और चौधरी OUT

कांग्रेस की रैली के चलते भाजपा ने आगे बढ़ाया अपना कार्यक्रम

जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehngai Hatao Rally 2021) है. जिसमें विभिन्न प्रदेशों के कांग्रेस से जुड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. यही कारण है प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस विरोध प्रदर्शन की नई तारीख तय नहीं की गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली होने के बाद ही प्रदेश नेतृत्व राज्य स्तरीय आंदोलन की तारीख का ऐलान करेगा. इस बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति भी साफ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details