राजस्थान

rajasthan

जयपुरः कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

By

Published : May 17, 2020, 12:11 AM IST

जयपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई इलाकों में से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

corona positive in Jaipur, चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू
चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जयपुर के कई इलाकों में लगे कर्फ्यू

जयपुर के शास्त्री नगर, मोती डूंगरी, सदर, झोटवाड़ा, करधनी और सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. शास्त्री नगर थाना इलाके में विक्रम सर्किल से लोटस तारा बुटीक पावर हाउस रोड, पटेल नगर से मीणो की शमशान, सती माता मंदिर राणा कॉलोनी, मोहनदास चौक, बलाई बस्ती और शकील टेंट हाउस, बंधा बस्ती और नाहरगढ़ पहाड़ी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़ाया सरचार्ज, नई प्रॉपर्टी खरीदने सहित अन्य कामों में बढ़ेगा खर्च

मोती डूंगरी थाना इलाके में दीपक मार्ग के दक्षिण भाग, सदर थाना लेकर में हसनपुरा स्थित बंजारा मोहल्ला के गली नंबर 3, झोटवाड़ा थाना इलाके में संजय नगर डी कॉलोनी और गोवर्धन बाड़ी कॉलोनी गोकुलधाम मार्केट और करधनी थाना इलाके में हनुमंत नगर कॉलोनी के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

सोडाला थाना इलाके में जमुना डेयरी के मकान नंबर 163 और मकान नंबर सी-04 से मकान नंबर 834 और बी-04 तक, मकान नंबर 834 और बी-04 से मकान नंबर 1378 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

पढ़ेंःराज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

राजधानी जयपुर में करीब 43 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर, शिप्रा पथ, भांकरोटा, बस्सी, मानसरोवर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, चित्रकूट, शिवदासपुरा, ज्योति नगर और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःSMS हॉस्पिटल में जांच कराना हुआ महंगा, यहां जानें किस जांच में कितनी हुई बढ़ोतरी...

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details