राजस्थान

rajasthan

प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर बीजेपी ने उठाई मुआवजे की मांग, कहा-किसानों को जल्‍द राहत पहुंचाए सरकार

By

Published : Sep 24, 2022, 7:53 PM IST

BJP demand compensation of crop
प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर बीजेपी ने उठाई मुआवजे की मांग , कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए ()

प्रदेश में हुई तेज बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को खासा नुकसान हुआ (Crops ruined by heavy in rain in Rajasthan) है. किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार से मुआवजे की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि किसानों को जल्‍द से जल्‍द मुआवजा दिया जाए, जिससे उन्‍हें आर्थिक संबल मिले और वे अगली फसल की बुवाई कर सकें.

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल को हुए नुकसान को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जल्द गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की (Girdawari demanded by BJP for farmers) है. बीजेपी ने कहा कि फसल खराबे से किसान मायूस और परेशान हैं. सरकार किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाए.

मुआवजा मिले, तो अगली फसल बुवाई में मिले मदद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को हुए भारी नुकसान पर राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे उनको जीविकोपार्जन और आगामी फसल की बुवाई में मदद मिल सके. पूनिया ने कहा कि जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनू सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश से बाजरा, उड़द, मक्का, सोयाबीन, ज्वार, मूंग इत्यादि फसलों को भारी नुकसान की जानकारी मिली है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह है कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि जारी की जाए. जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिल सके.

पढ़ें:दो दिन से हो रही बारिश से खिले आमजन के चेहरे, पर किसान क्‍यों हुए मायूस


एसडीआरएफ खाते में 13 हजार करोड़: उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अधिक बरसात होने की वजह से किसान की खड़ी फसल खराब हो गई है. किसान की उम्मीद पर पानी फिर गया है. उन्‍होंने सरकार से विशेष गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. राठौड़ ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत भी मुआवजे का प्रावधान है.

पढ़ें:24 घंटे में 2 बार आए तूफान ने किसानों की समूची फसलों को किया चौपट, मुआवजे की मांग

सरकार बीमा कंपनी को निर्देश दें कि वो इस आपदा में जो पहले से प्रावधान हैं, उसके अनुसार किसानों को फसल बीमा का भी लाभ दें. एसडीआरएफ नियम बने हुए हैं. इस प्रकार की आपदा होने पर किसानों को मुआवजे का प्रावधान है. प्रति व्यक्ति के हिसाब से सरकार को मुआवजा देना चाहिए. सरकार के पास SDRF के खाते में 13000 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है. ऐसे में सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं करें और संज्ञान लेते हुए संवेदनशीलता के साथ किसानों की मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details