राजस्थान

rajasthan

Corona positive cases in Rajasthan : राजस्थान में मिले 131 पॉजिटिव मरीज, 24 घंटे में एक्टिव केस पहुंचे 500 के पार

By

Published : Dec 29, 2021, 8:46 PM IST

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. बुधवार को प्रदेश में 131 नए पॉजिटिव आए. जबकि जयपुर में 88 मामले (Corona positive cases in Jaipur) सामने आए हैं. प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 537 पहुंच गई.

कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना पॉजिटिव मरीज

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, लेकिन दो-तीन दिन से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में 131 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive cases in Rajasthan) मिले.

प्रदेश में बुधवार को 131 कोरोना के नए मामले देखने को मिले. राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जयपुर के अलावा अजमेर में तीन, अलवर में छह, भरतपुर में एक, भीलवाड़ा में चार, बीकानेर में 12, चूरू में एक, हनुमानगढ़ में चार, जोधपुर में एक, कोटा में दो, पाली में दो, सीकर में चार, सिरोही में एक और उदयपुर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें:Corona Blast In Jaipur: जयपुर में कोरोना विस्फोट, 88 नए पॉजिटिव केस...घाट गेट डिस्ट्रिक्ट जेल में मिले 13 मरीज

वहीं एक्टिव केसेज की बात की जाए तो प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 537 पहुंच गई. 32 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 345 और बीकानेर में 35 है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8963 मौतें हो चुकी हैं और 955767 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 946267 मरीज रिकवर हो घर पहुंच चुके हैं.

पढ़ें:Guidelines for New Year Celebration : नाइट कर्फ्यू में मिल सकती है 2 घंटे की छूट, कुछ देर में जारी होगी गाइडलाइन

आपको बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को 97 पॉजिटिव मरीज मिले थे और एक्टिव केसों की संख्या 438 थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details