राजस्थान

rajasthan

Cold Wave In Rajasthan : सर्द हवाओं ने कंपकंपाया, कोहरे की चादर में गुलाबी नगर..मौसम विभाग का अलर्ट

By

Published : Jan 7, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 1:20 PM IST

राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश ने प्रदेश में शीतलहर (cold wave in rajasthan) चला दी है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. पौष के महीने में गुलाबी नगरी कोहरे की जकड़ में है. शीत लहर के बीच सर्दी लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है.

Cold Wave In Rajasthan
Cold Wave In Rajasthan

जयपुर. राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर कोहरे के कारण दृष्यता काफी कम रह गई है.

कोहरे के कारण जयपुर में वाहन चालक दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं. जयपुर समेत अन्य जिलों में 2 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल भी घने कोहरे के आगोश में डूबा हुआ है. राजधानी में 2 दिन से सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए.

कोहरे की चादर में गुलाबी नगर

सर्दी के तेवर तीखे, यहां बारिश की संभावना

राजस्थान में शीतलहर का दौर (cold wave in rajasthan) जारी है. सर्दी से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को दिन भर रिमझिम बारिश और बादलों की आवाजाही से ठिठुरन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. जयपुर, अलवर, टोंक, कोटा, सीकर, गंगानगर, जैसलमेर समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा.

पढ़ें- Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (rajasthan weather department alert issued) किया गया है. बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

किसानों को ये सलाह

मौसम विभाग (Rajasthan Weather forecast) ने किसानों के लिए भी सलाह जारी की है किसानों को कहा गया है कि फसलों का विशेष ध्यान रखें. तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई फसलो के लिए परेशानी हो सकती है. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार रबी की फसल के लिए बारिश अच्छी है. बारिश तेज सबसे ज्यादा फायदा चने की फसल को होगा. हालांकि कई फसलों के नुकसान होने का भी डर है. किसानों को पाला पड़ने से फसल का नुकसान होने का डर सता रहा है.

जयपुर में हुई हल्की बारिश

राजस्थान में न्यूनतम तापमान

राजस्थान मौसम रिपोर्ट (Rajasthan Weather report ) के मुताबिक प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 13.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 13.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 10 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 11.7 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 11.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 12 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 14.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 11.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 13.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जगहों पर हुई बारिश

जयपुर में 2.3 एमएम, अजमेर में 4.9 एमएम, वनस्थली में 5 एमएम, भीलवाड़ा में 3 एमएम, पिलानी में 0.1 एमएम, सीकर में 7 एमएम, कोटा में 7.2 एमएम, बूंदी में 4 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 3 एमएम, डबोक में 3 एमएम, जैसलमेर में 16 एमएम, चूरू में 0.6 एमएम, धौलपुर में 2.5 एमएम, बूंदी में 2.5 एमएम, बारां में 4.5 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 3 एमएम, डूंगरपुर में 0.5 एमएम, हनुमानगढ़ में 8.2 एमएम, सिरोही में 0.5 एमएम, करौली में 3.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में गुरुवार को कोटा, सीकरज़ अजमेर, उदयपुर, गंगानगर, चूरू, जोबनेर, जयपुर समेत अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही कोहरे का आगोश नजर आ रहा है. आमेर, नाहरगढ़, जल महल, अल्बर्ट हॉल समेत अन्य सैर सपाटे की जगह पर लोग लुत्फ उठा रहे हैं. आमेर नाहरगढ़ चूलगिरी और अरावली की पहाड़ियां कोहरे की आघोश में डूबी हुई नजर आ रही है.

Last Updated : Jan 7, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details