राजस्थान

rajasthan

Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana : लोगों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान, एक फैमिली के ​रजिस्ट्रेशन पर मिलेंगे 100 रुपए

By

Published : Jan 5, 2022, 7:38 PM IST

चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारो को जोड़ने के लिये विशेष अभियान
चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारो को जोड़ने के लिये विशेष अभियान ()

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिकों को एक परिवार जोड़ने (Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana registration) पर 100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में हर परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान की मंजूरी दी है.

अभियान से सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी परिवार जानकारी के अभाव में इस योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे. चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए अब जिला कलक्टर रजिस्टर्ड एनजीओ को भी अधिकृत कर सकेंगे. इसके लिए एनजीओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.

पढ़ें:चिरंजीवी योजना में बदलाव के साथ मरीजों को राहत देने की तैयारी, यहां जानें पूरी जानकारी

अभियान का उद्देश्य सभी प्रदेशवासियों को यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज का लाभ उपलब्ध कराना है ताकि बीमार होने की स्थिति में उन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज मिल सके. इस विशेष अभियान में आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी जैसे फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिक रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों का सर्वे कर रहे हैं.

पढ़ें:SPECIAL : चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना विवादों में...मरीजों के इलाज से लेकर अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन तक झंझट

सर्वे के बाद इन परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने पर संबंधित कार्मिक को प्रति पांच परिवार 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि (encouragement amount for adding families in Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) दी जाएगी. प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्मिक को कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन पर 100 रुपए प्रति परिवार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा.

पढ़ें:जयपुर : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, SMS अस्पताल में अटके हजारों क्लेम

अब राज्य सरकार द्वारा फील्ड स्तर पर कार्यरत सोसायटी एक्ट-1958 में रजिस्टर्ड गैर सरकारी संस्थाओं को भी जिला कलक्टर की अनुशंषा पर इस अभियान में भाग लेने के लिए सहमति दी है. आपको बता दें कि वर्तमान में राज्य के 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा परिवार योजना में पंजीकृत हो चुके हैं और 6 लाख 73 हजार से अधिक लोग निशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं. योजना में अब तक 788 सरकारी तथा 625 निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं. योजना से जुड़ने के लिए निजी अस्पताल विभागीय वेबसाइट www.chirnjeevi.rajasthan.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details