राजस्थान

rajasthan

जयपुर हेरिटेज निगम उपचुनाव : दो वार्डों में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को जीत का भरोसा

By

Published : Dec 18, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर हेरिटेज नगर निगम के उपचुनाव को लेकर दावे किये जा रहे हैं. वार्ड 57 और 97 में उपचुनाव का मतदान 21 दिसंबर को होगा. इस चुनाव में दोनों ही वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को दो-दो निर्दलीय प्रत्याशियों का सामना करना होगा. हालांकि हेरिटेज नगर निगम की सियासत में दखल रखने वाले कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इन दोनों ही वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के जीत का दावा किया है.

जयपुर.हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation in Jaipur) के दो वार्डों में हो रहे उपचुनाव पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. कारण साफ है, यहां कांग्रेस का बोर्ड निर्दलीय पार्षदों के दम पर बना है और अब तक समितियों का ऐलान नहीं होने से निर्दलीय पार्षद नाखुश हैं.

ऐसे में इन दोनों ही वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी की हार होती है, तो बीजेपी और निर्दलीय पार्षद पहले से ज्यादा हमलावर हो सकते हैं. यही वजह है कि कांग्रेस इन चुनावों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. हेरिटेज निगम क्षेत्र में कांग्रेस के चार विधायक हैं, जिनमें से 2 कैबिनेट मंत्री भी हैं. वे ये नहीं चाहेंगे कि यहां 2 वार्डों के उपचुनाव में सीट गंवा कर मिट्टी पलीद हो.

इस संबंध में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (pratap singh khachariyawas on jaipur By elections) ने भी कहा कि पहले एक वार्ड में बीजेपी और एक में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. लेकिन वर्तमान समय में दोनों जगह कांग्रेस मजबूत है. क्योंकि चुनाव का समय है ऐसे में मंत्री ने समितियों के चेयरमैन बनाने में देरी होने की गलती स्वीकारते हुए जल्द ही इस कार्रवाई को अंजाम देने की बात कही.

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : JKK में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी पर मुख्यमंत्री ने कहा - सेवा ही कर्म सेवा ही धर्म, यही हमारी थीम है

इस वजह से खाली हुए वार्ड पद

बता दें कि वार्ड 57 के बीजेपी पार्षद महेंद्र कुमार ढलैत और वार्ड संख्या 97 की कांग्रेसी पार्षद माया देवी के निधन के बाद हेरिटेज नगर निगम में 2 वार्ड रिक्त पड़े थे. इन दोनों वार्डों पर उपचुनाव हो रहे हैं. जिन का मतदान 21 दिसंबर और मतगणना 23 दिसंबर को होगी. उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपना दमखम दिखाने में जुटे हैं. लेकिन समितियों में जगह मिलने का इंतजार कर रहे निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details