राजस्थान

rajasthan

चिंतन शिविर करने से कोई फायदा नहीं, जनता राजस्थान से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार- रामलाल शर्मा

By

Published : May 16, 2022, 4:48 PM IST

Updated : May 16, 2022, 6:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर दिए अपने बयान में कहा है (Ramlal Sharma on Congress Nav Sankalp Shivir) कि कांग्रेस पार्टी कितना ही चिंतन और चिंता कर ले, जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. इसलिए हर वर्ग के लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है.

BJP state spokesperson Ramlal Sharma on Congress Nav Sankalp Shivir
चिंतन शिविर करने से कोई फायदा नहीं, जनता राजस्थान से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार- रामलाल शर्मा

जयपुर. उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बीजेपी ने एक बार फिर निशाने पर लिया है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के चिंतन शिविर में 50 प्रतिशत युवाओं को मौका देने की बात पर तंज (BJP took a dig on Congress) कसा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जनता देख चुकी है कि कांग्रेस किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है. किसे मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है. कांग्रेस कहती कुछ और है, करती कुछ और है. अब जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.

हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और: शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर कल उदयपुर में संपन्न हुआ. चिंतन शिविर में कई बिंदुओं पर सहमति हुई. साथ ही कहा गया कि आने वाले समय में 50 प्रतिशत युवाओं को भागीदारी देंगे और 50 प्रतिशत युवाओं को संगठन में शामिल करेंगे और कई नवीन प्रयोग करने का काम इस चिंतन शिविर के अंदर किया गया. लेकिन हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं. ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की है. कांग्रेस पार्टी कहती क्या है और करती क्या है. उनके बनाए गए नियमों का पालन करना भी कांग्रेस के लिए मुश्किल है. क्योंकि पिछले वर्षो में जनता देख चुकी है कि कांग्रेस पार्टी किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ती है और किसको मुख्यमंत्री बनाने का काम करती है.

रामलाल शर्मा ने कांग्रेस के चिंतन शिविर पर क्या कहा...

पढ़ें:नव संकल्प शिविर में 20 प्रस्तावों को मंजूरी...कांग्रेस में एक परिवार-एक टिकट, संगठन में 50% युवा और एक पद पर एक नेता अधिकतम 5 साल तक पर मुहर

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग लोगों को मुख्यमंत्री के सपने दिखाने का काम करती है. वोट बैंक की राजनीति करके वोट हासिल करने के दौरान किस तरीके से उस बहुसंख्यक समाज की उपेक्षा करने का काम कांग्रेस करती है. शर्मा ने कहा कि इसलिए कांग्रेस पार्टी कितना ही चिंतन और चिंता कर ले, जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. इसलिए तमाम जनता का चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, उसका कांग्रेस के प्रति मोहभंग हो चुका है.

Last Updated :May 16, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details