राजस्थान

rajasthan

Gehlot on PM Security Breach: भाजपा और RSS के खून में ही हिंसा है, चन्नी एक दलित मुख्यमंत्री इसलिए किया जा रहा टारगेट

By

Published : Jan 6, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 7:08 PM IST

Jaipur latest news, CM Gehlot
Gehlot PC on PM Security Breach

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (Gehlot on PM Security Breach) के मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी एक दलित मुख्यमंत्री हैं, इस कारण भाजपा और RSS उनको टारगेट कर रही है. भाजपा और RSS के खून में ही हिंसा है.

जयपुर. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में अब भाजपा के बाद कांग्रेस की ओर से भी सियासत तेज हो गई है. यह सियासत अब दलित राजनीति में भी बदल गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज इस मामले में सामने आए.

गहलोत (Gehlot targets BJP on PM Security Breach)ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के नाम पर देश में घृणा का माहौल बना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो प्रधानमंत्री और अपने कई नेताओं को खोने वाली कांग्रेस से ज्यादा यह बात कौन समझता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक अहिंसात्मक पार्टी है और भाजपा आरएसएस जिनके खून में ही हिंसा है, वह हमें पाठ पढ़ा रहे हैं (Gehlot targets BJP RSS).

पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर सीएम गहलोत का बयान

यह भी पढ़ें.Bhupendra Hooda on PM Security Breach : 'अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी तो फिर देश में कोई सेफ नहीं'

सीएम ने कहा कि पहली बार पंजाब में आजादी के बाद कोई दलित मुख्यमंत्री बना है, जिसका पूरा देश स्वागत कर रहा है. लेकिन उन्हें लेकर प्रधानमंत्री ऐसा मैसेज दे रहे हैं जो गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है और अगर रैली स्थल पर बरसात आने के चलते कुर्सियां खाली थी तो प्रधानमंत्री को इस तरह से माहौल बनाने की जगह रैली को स्थगित कर देना चाहिए था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot Praises Charanjit Channi) यह कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की जान पर खतरा होगा तो उससे पहले मैं अपनी जान दे दूंगा. ऐसे मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं का सवाल उठाना गलत है.

Last Updated :Jan 6, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details