राजस्थान

rajasthan

विद्युत विनियामक आयोग भवन तक पहुंचा कोरोना का कहर..जाने कैसे!

By

Published : Jun 25, 2020, 6:21 PM IST

कोरोना वायरस जयपुर स्थित विद्युत विनियामक आयोग भवन तक भी पहुंच गया है. यहां तैनात एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां के कुछ कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग की गई थी. जिसमें यह कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया.

जयपुर न्यूज, Electricity Regulatory Commission office, corona positive in jaipur, jaipur news
विद्युत विनियामक आयोग में कोरोना पॉजिटिव

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना के संक्रमण ने विद्युत विनियामक आयोग भवन में भी अपनी दस्तक दे दी है. यहां तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट की सूचना मिलने के बाद आयोग के दफ्तर को आनन-फानन में बंद कराया गया.

विद्युत विनियामक आयोग में कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, पिछले दिनों यहां तैनात कर्मचारियों में से कुछ की रैंडम सैंपल लिए गए थे. लेकिन जब उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसकी सूचना आयोग में तैनात अन्य अधिकारियों को मिली तो सुरक्षा के लिहाज से आयोग कार्यालय को तुरंत बंद कराया गया, ताकि यहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. फिलहाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के भी सैंपल लेकर कोराना की जांच करवाई जा रही हैं.

ये पढ़ें:राजधनी में नहीं हो रही केंद्र की गाइडलाइन की पालना, नहीं चलने दिए जा रहे कमर्शियल वाहन

बता दें कि, इससे पहले जयपुर डिस्कॉम में भी संविदा पर तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उनके साथ काम कर रहे हैं अन्य कर्मचारियों को कोरोना जांच करवा कर वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया गया था. वहीं अब एक अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है.

बता दें कि, प्रदेश में कोरोना 16085 हो गई है, जिसमें से अकेले राजधानी जयपुर में 3120 लोग पॉजिटिव हैं. हालांकि इसमें से 2372 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. वहीं जयपुर में अब तक 152 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वर्तमान में जयपुर में कोरोना के 596 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details