ETV Bharat / city

राजधानी में नहीं हो रही केंद्र की गाइडलाइन की पालना, नहीं चलने दिए जा रहे कमर्शियल वाहन

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 4:52 PM IST

देश भर में फैले कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसको रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, जयपुर में केंद्र सरकार की ओर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कमर्शियल वाहनों के परिवहन को मंजूरी दी गई थी. इसके बाद भी राजधानी में टेंपों और मैजिक ऑपरेटर्स को वाहन नहीं चलाने दिया जा रहा हैं.

जयपुर न्यूज, rajasthan news
जयपुर में नहीं चलने दिए जा रहे कमर्शियल वाहन

जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस ही बीच प्रदेश के अंतर्गत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कमर्शियल वाहनों को केंद्र सरकार की ओर से अनुमति दी गई थी. जिसमें उनको केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने वाहनों को चलाना था, लेकिन अगर राजधानी जयपुर की बात की जाए तो, यहां इन दिनों एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है.

दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर शहर में चलने वाले टेंपो, मैजिक ऑपरेटर को उनके वाहन नहीं चलाने दिए जा रहे हैं. यदि टेंपो और मैजिक ऑपरेटर्स की ओर से अपने वाहन जयपुर शहर में चलाए जाते हैं तो उनका चालान भी काटा जाता है. जबकि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के अंतर्गत सभी कमर्शियल वाहनों को अनुमति दी गई है. जिसमें सभी कमर्शियल वाहनों को चलाया जा सकता है.

जयपुर में नहीं चलने दिए जा रहे कमर्शियल वाहन

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की बात की जाए तो गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में लिखा है कि सभी यात्री वाहनों का परिवहन कर सकता हैं, लेकिन इस गाइडलाइन में ये भी लिखा है कि यात्रा से पहले और यात्रा के बाद सीट को छूने के बिंदुओं को सैनिटाइज किया जाए.

इसके साथ ही शर्तों की अनुपालना के अधीन ही बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा आदि का संचालन किया जाए. वहीं, किसी भी वाहन में सवारियों की संख्या पंजीकृत से ज्यादा वाहनों में अधिक व्यक्तियों को नहीं बैठाया जाए, लेकिन इस गाइडलाइन के बाद भी राजधानी जयपुर में टेंपो, मैजिक ऑपरेटर को उनके कमर्शियल वाहनों को संचालित नहीं करने दिया जा रहा है.

ईटीवी भारत पर टेंपो, मैजिक ऑपरेटर्स यूनियन के जयपुर शहर के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल की ओर से भी अपनी पीड़ा बताई गई. जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें छूट तो दे दी गई है, लेकिन शहर में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से अभी भी उन्हें उनके टेंपो, मैजिक को चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

वहीं, उन्होंने इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम से भी बात की, लेकिन उनको किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया. उनसे केवल यही कहा गया कि पहले वे केंद्र की गाइडलाइन को दोबारा मंगा कर देखेंगे और उसके बाद ही उनको गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें- जयपुरः बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउंड दी क्लॉक करेंगे काम, पर्यवेक्षण एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त

टेंपो मैजिक यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल ने बताया कि जिस तरीके से सरकार ने प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का 3 महीने का संपूर्ण टैक्स माफ कर कुछ राहत दी है, तो उसी तरह प्रदेश के अंतर्गत हजारों की तादाद में टेंपो मैजिक चलते हैं. ऐसे में प्राइवेट टेंपो मैजिक चलाने वाले लोगों को भी सरकार की ओर से राहत दी जानी चाहिए और उनका भी 3 महीने का टैक्स माफ करना चाहिए.

1996 से 1998 का टेंपो मैजिक का टैक्स माफ कराया था परिवहन मंत्री ने

बता दें कि राजधानी जयपुर में 21 जून 1996 से लेकर 31-12-1998 तक राजधानी जयपुर के अंतर्गत टेंपो मैजिक को बैन कर दिया गया था. ऐसे में टेंपो मैजिक को बैन करने के बाद सरकार की ओर से उनका टैक्स लिया जा रहा था, लेकिन उस समय जयपुर शहर टेंपो मैजिक यूनियन के अध्यक्ष खुद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास हुआ करते थे. जिसके बाद परिवहन मंत्री की ओर से उस टैक्स को माफ भी करवाया गया था. ऐसे में अब टेंपो मैजिक यूनियन परिवहन मंत्री से यही मांग कर रही है कि वो एक बार फिर टेंपो मैजिक यूनियन के हक में आवाज उठाकर सरकार की ओर से उनका टैक्स जमा करवाएं.

Last Updated :Jun 25, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.