राजस्थान

rajasthan

Alwar Minor Girl Case : बच्ची ने 5 दिन बाद ओरल लिक्विड लेना किया शुरू..न्याय की आस में आंसू बहा रहे माता-पिता

By

Published : Jan 16, 2022, 5:37 PM IST

अलवर से गंभीर घायल अवस्था में जयपुर लाई गई पीड़ित नाबालिग (Alwar Minor Girl Case) का जयपुर के जेके लोन अस्पताल इलाज जारी है. रविवार को इलाज के 5 दिन बाद बच्ची को ओरल लिक्विड देना शुरू किया गया है. यदि रेस्पॉन्स ठीक रहा तो 3 से 4 दिन में खाना भी शुरू कर दिया जाएगा. इस बीच प्रकरण को लेकर सियासी बयानबाजी (political rhetoric on alwar incident) का दौर जारी है.

Alwar Minor Girl Case
Alwar Minor Girl Case

जयपुर. अलवर में विमंदित बच्ची (Alwar Minor Girl Case) के लहुलुहान मिलने के मामले को लेकर जबरदस्त राजनीतिक बयानबाजी चल रही है. बच्ची का इलाज जयपुर के जेकेलोन अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची ने पानी पीना स्टार्ट किया है, उसकी हालत स्थिर (Alwar victim girl condition stable) है, कुछ दिन में वह खाना शुरू कर देगी.

इस मामले को लेकर राजस्थान से दिल्ली तक जमकर बयानबाजी हुई. मामला सीबीआई जांच तक जा पहुंचा है. इस दौरान 'राज्य सरकार पंजाब और यूपी में कांग्रेस की बदनामी न हो जाए इसलिए मामला दबा रही है' और 'भाजपा राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए घिनौना प्रचार कर रही है' कुछ इस तरह के राजनीतिक बयान सुनाई दिये. इस बयानबाजी के बीच बीते 5 दिन से जयपुर के जेके लोन अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है.

पढ़ें- बड़ी खबर : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में CM गहलोत CBI जांच को तैयार...

मंगलवार तक आएगी रिपोर्ट

रविवार को बच्ची को ओरल लिक्विड भी दिया गया. बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला के अनुसार बच्ची की हालत अभी स्थिर है. फिलहाल मुंह से सिर्फ लिक्विड दिया जा रहा है और यदि बच्ची का रेस्पॉन्स ठीक रहा तो 3 से 4 दिन में खाना भी शुरू कर दिया जाएगा. एफएसएल जांच के लिए पीड़ित की सलवार, ब्लड और यूरिन को भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी. इससे पता चलेगा कि कपड़ों पर सिमन है या नहीं. घटनास्थल से मिट्टी के भी सैंपल लिए गए थे. इससे पता चलेगा कि पीड़ित की सलवार पर जो मिट्टी थी, वो घटनास्थल की है या किसी और जगह की.

वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद मूकबधिर बेटी से इशारों में बात करने वाली मां अपनी बच्ची की हालत देखकर पल-पल में रो पड़ती है. पीड़ित के पिता को भी सिर्फ न्याय चाहिए. लेकिन इस पूरे प्रकरण में फिलहाल राजनीति हावी हो रही है.

पढ़ें- विमंदित बालिका से दरिंदगी मामले में गहलोत सरकार पलटी, इसलिए उठाई सीबीआई जांच की मांग- पूनिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details