राजस्थान

rajasthan

Exclusive : अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा पुलिस का अभियान : एडीजी क्राइम

By

Published : Dec 8, 2020, 10:47 PM IST

रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को एडीजी क्राइम का पदभार ग्रहण किया है. ऐसे में आज यानी मंगलवार को उन्होंने ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ राजस्थान पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ADG Crime Ravi Prakash Mehra, एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने ईटीवी भारत से की बातचीत
एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने ईटीवी भारत से की बातचीत

जयपुर. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को एडीजी क्राइम का पदभार ग्रहण किया है. ऐसे में आज उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जो भी अपराध घटित होते हैं, उन तमाम अपराधों की क्राइम ब्रांच द्वारा समीक्षा की जाती है और साथ ही विश्लेषण किया जाता है. विश्लेषण करने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा उस प्रकरण पर संबंधित जिले की किस प्रकार से मदद की जा सकती है या फिर किन बिंदुओं को लेकर उस प्रकरण पर अनुसंधान किया जा सकता है, इस पर काम किया जाता है.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने ईटीवी भारत से की बातचीत (1)

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के पास और क्राइम ब्रांच के पास जो भी परिवाद आते हैं, उनकी समीक्षा की जाती है. संबंधित जिलों द्वारा उस प्रकरण में जांच के दौरान जो कमियां छोड़ी जाती हैं, उन कमियों को लेकर संबंधित जिला एसपी को निर्देश जारी किए जाते हैं. इसके साथ ही हीनियस क्राइम और ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को लेकर क्राइम ब्रांच की विभिन्न यूनिट काम करती हैं, जो प्रदेश में घटित होने वाले तमाम अपराधों की मॉनिटरिंग करने का काम करती हैं.

पढ़ें-पंचायत चुनाव परिणाम : कहीं दिखा BJP का दबदबा तो कहीं कांग्रेस निकली आगे...जानें पूरा लेखा जोखा

अवैध हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान...

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहराड़ा ने बताया कि प्रदेश में अवैध हथियारों के खिलाफ काफी लंबे समय से राजस्थान पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में हथियारों का प्रयोग कर बदमाशों द्वारा लगातार अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. विशेषकर संगठित अपराध में हथियारों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है. जिसके चलते आमजन में कानून के प्रति विश्वास कम होता है और अपराधी हथियारों का प्रयोग कर खौफ का माहौल पैदा करते हैं. जिसे देखते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, जो कि आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगी. मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों में भी हथियारों का प्रयोग बढ़ा है. जिसे देखते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस का मानना है कि अवैध हथियारों पर रोक लगाने से अन्य अपराधों में स्वतः ही कमी दर्ज की जा सकेगी और बदमाशों के हौसले पस्त होंगे.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने की गांधीगीरी, गुलाब देकर दुकानदारों से बंद करवाईं दुकानें

स्वस्थ समाज के निर्माण में यूथ निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका...

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहराड़ा ने प्रदेश के तमाम यूथ को यह संदेश दिया है कि स्वस्थ समाज के निर्माण में यूथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. यूथ में जो एनर्जी है उसे वह समाज के कल्याण में लगाएं ना कि अपराध की राह को चुनकर अपनी जिंदगी बर्बाद करें. इसके साथ ही रवि प्रकाश ने यूथ और आमजन से सोशल मीडिया का सोच समझकर प्रयोग करने की बात भी कही.

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा ने ईटीवी भारत से की बातचीत (2)

उन्होंने कहा कि लोग बड़ी संख्या में अनवेरीफाईड रिपोर्ट और मैसेज को सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं. जिसके चलते कानून व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका रहती है. बिना सोचे समझे ऐसे मैसेज सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने के चलते कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ी है और इसके साथ ही समाज में जो आपस में सामंजस है, वह भी बिगड़ता है. यूथ में जो ऊर्जा और जोश है, उसे वह सोच समझकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में प्रयोग करें और अपराध की राह ना चुनें. यूथ सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें और अपनी उर्जा को अनावश्यक खर्च ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details