राजस्थान

rajasthan

जयपुर एयरपोर्ट पर भी कोरोना की दस्तक, एक पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 5, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का एक पायलट कोरोना वायरस पॉजीटिव निकल गया है. जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों सहित स्टाफ में भय का माहौल है. वहीं एयरपोर्ट के कुछ आला अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

jaipur airport news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  corona positive in jaipur,  जयपुर एयरपोर्ट, पायलट कोरोना पॉजिटिव,  जयपुर में कोरोना
कोरोना की दस्तक

जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना के कहर के बीच 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन भी शुरू हो गया था. जयपुर एयरपोर्ट कोरोना के प्रकोप से अभी तक बचा हुआ था. लेकिन अब यहां भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है.

एक पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव

ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का एक पायलट कोरोना पॉजिटिव निकल गया है. ऐसे में पायलट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों सहित स्टाफ में भी अफरा-तफरी का माहौल मच गया है. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पायलट को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

पढ़ेंःजयपुर शहर में 46 थाना इलाकों के 186 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

बता दें कि कैप्टन ने 2 जुलाई को दुबई से जयपुर की फ्लाइट को उड़ाया था. साथ ही पायलट होटल मैरियट में भी रुका था. वहीं जब पायलट की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकल गया. जिसके बाद इंडिगो स्टाफ में अब खलबली का माहौल है.

हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन पर मौजूद चिकित्सक कर्मियों के द्वारा पायलट को महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पायलट के पॉजिटिव आ जाने के बाद एयरपोर्ट के कुछ आला अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही अब एयरपोर्ट के अधिकारियों की जांच भी की जाएगी. वहीं वंदे भारत मिशन के तहत आने वाले कई फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस आए हैं.

Last Updated :Jul 5, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details