ETV Bharat / city

जयपुर शहर में 46 थाना इलाकों के 186 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:38 AM IST

प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पुलिस कर्फ्यू  jaipur city news  partial curfew imposed in jaipur  jaipur news  corona case in jaipur  corona case in rajasthan  जयपुर की खबर  राजस्थान में कोरोना  जयपुर में कोरोना के मामले  जयपुर में कर्फ्यू  कर्फ्यू की खबर
186 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 46 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के आदर्श नगर, शिप्रा पथ, श्याम नगर, अशोक नगर, थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू

आदर्श नगर थाना इलाके में एकता मार्ग में पश्चिम दिशा से पूरब दिशा की तरफ मकान नंबर 62 से मकान नंबर 59 तक व पूरब दिशा में पश्चिम दिशा की तरफ मकान नंबर 40 से मकान नंबर 69 तक की गली के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में 10-बी स्कीम के मकान नंबर बी- 258 से मकान नंबर बी- 260 तक, 10-बी स्कीम के मकान नंबर बी- 271 से मकान नंबर बी-273 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में कटेवा नगर के प्लाट नंबर 375 से प्लाट नंबर 378 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में कॉरपोरेट भवन के सामने स्थित मस्जिद की गली के नुक्कड़ तक कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों से हटाया कर्फ्यू

कोतवाली थाना इलाके में बाबा हरिशचंद्र मार्ग इंदिरा बाजार में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से मकान नंबर 1645, 1655 और 1656 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में हीरा पथ के मकान नंबर 62/305 से मकान नंबर 62/ 298 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

यह भी पढ़ेंः गांधीवादी चिंतकों, विचारकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से राजस्थान को गांधीमय बनाएंगे : गहलोत

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर आवश्यक गतिविधियों के लिए लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजधानी जयपुर में करीब 46 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 186 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 46 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा- 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Big News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र

कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.