राजस्थान

rajasthan

Jaipur: न्यू ईयर पार्टी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म, धमकी के चलते 4 दिन तक चुप रही पीड़िता

By

Published : Jan 5, 2022, 12:23 PM IST

जयपुर के एक नामी क्लब हाउस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म हुआ था. जिसका खुलासा 4 दिन बाद हुआ है. पीड़ित के मुताबिक उसने आरोपी की करतूत के खिलाफ जब पुलिस में जाने की बात कही थी तो होटल प्रबंधन ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. इस मामले में अब नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Jaipur
न्यू ईयर पार्टी में 17 साल की किशोरी से दुष्कर्म

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके स्थित एक नामी क्लब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी से मिली धमकी के चलते पीड़िता ने 4 दिन तक वारदात के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया. पीड़िता के परिजनों को वारदात का पता चला तो उन्होंने मंगलवार देर रात थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात को पीड़िता को आरोपी युवक मदनगंज से अपने साथ जयपुर के टोंक रोड स्थित एक नामी क्लब में लेकर आया. जहां पर नशीला पेय पदार्थ पिलाने के बाद आरोपी ने क्लब में ही बने होटल में कमरा बुक करवाया और दुष्कर्म किया.

पढ़ें-Rape In Jaipur: नए साल के पहले दिन महिला उत्पीड़न की 3 वारदात दर्ज, 2 के साथ रेप और 1 को रेप की धमकी...मामला दर्ज


किया विरोध तो होटल प्रबंधन ने दिया आरोपी का साथ

1 जनवरी की सुबह होश आने पर पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही. इस पर जब पीड़िता ने होटल प्रबंधन से मदद मांगी तो होटल प्रबंधन ने पीड़िता की मदद करने की बजाय आरोपी का ही साथ देना शुरू कर दिया. साथ ही आरोपी के साथ मिलकर होटल प्रबंधन ने पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

इसके बाद पीड़िता आरोपी से मिली धमकी से डरकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराए बिना ही वापस मदनगंज लौट आई. वारदात के बारे में 4 दिन तक पीड़िता ने अपने परिजनों को भी नहीं बताया. वहीं पीड़िता के व्यवहार में हुए परिवर्तन के चलते जब परिजनों ने प्यार से पूछा तब पीड़िता ने उन्हें रोते हुए आपबीती बताई. जिसके बाद पीड़िता को उसके परिजन मंगलवार देर रात जयपुर लेकर पहुंचे और जवाहर सर्किल थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें-neemrana rape case updates: नीमराणा में छात्राओं से रेप और छेड़खानी का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने कोर्ट में पेश की एफआर

POCSO के तहत मामला दर्ज

इस पूरे प्रकरण में होटल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने आरोपी के साथ ही होटल प्रबंधन के खिलाफ भी पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज (Case Registered Under POCSO) कर जांच करना शुरू किया है. नाबालिक को क्लब में प्रवेश करवाना और होटल में कमरा उपलब्ध कराना नियमों के विरुद्ध है, जिसके चलते भी होटल प्रबंधक को पुलिस ने जांच के दायरे में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details