राजस्थान

rajasthan

Bikaner 534th City Foundation Day: बीकानेर नगर के 534वें स्थापना दिवस पर होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

By

Published : Apr 19, 2022, 7:29 PM IST

बीकानेर के 534 वें नगर स्थापना (Bikaner's 534th City Foundation Day) दिवस के अवसर पर 5 दिन तक लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंगलवार को जिला कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैटक कर उन्हे जिम्मेदारियां सौंपी.

collector took meeting with officials
बीकानेर नगर के 534वें स्थापना दिवस पर होंगे

बीकानेर. शहर के 534 वें नगर स्थापना दिवस पर इस बार 5 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन 5 दिनों तक होने वाले (collector give responsibilities to officer) कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी.

कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बैठक में नगर के स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने और इसमें विभिन्न संस्थाओं तथा आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि तैयारियों से जुड़े सभी विभाग समय रहते सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दें. साथ ही शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रंग-बिरंगी लाइटिंग करवाने और राव बीकाजी प्रतिमा स्थल सहित प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, आवश्कता के अनुसार मरम्मत (Collector instructed the officers for preparations) के कार्य करने के निर्देश दिए.

होंगे यह कार्यक्रम:जिला कलेक्टर ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सूचना केन्द्र सभागार में सिक्कों और नोट आधारित प्रदर्शनी से होगी. दो दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित नोट एवं सिक्के आमजन के अवलोकनार्थ रखे जाएंगे. राव बीकाजी संस्थान की ओर से 29 अप्रैल से एक मई तक महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसी श्रृंखला में 30 (many programs will be organized on the foundation day)अप्रैल को शाम को राजस्थान राज्य अभिलेखागार में विचार संगोष्ठी, एक मई को सूरसागर के पास कवि सम्मेलन भी आयोजित करवाया जाएगा.

पढ़ें: स्थापना दिवस स्पेशलः 533 साल का हुआ बीकानेर

नगर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 2 मई को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर सुबह 7 बजे से आयोजित करवाया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से 30 अप्रैल को शाम 5.30 बजे, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर चन्दा उत्सव तथा एक मई को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रमों की श्रृंखला में देवस्थान विभाग की ओर से देशनोक स्थित श्रीकरणी माता मंदिर, श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर एवं गढ़ गणेश मंदिर में विशेष पूजा भी आयोजित करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details