राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Politics: गहलोत सर्वमान्य नेता हैं और मैं उनके साथ हूं- गायत्री देवी

By

Published : Sep 29, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 5:44 PM IST

mla Gayatri devi support Gehlot
mla Gayatri devi support Gehlot ()

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन अवसर पर पहुंचीं सहाड़ा विधायक गायत्री देवी ने राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक को लेकर कहा (mla Gayatri devi support Gehlot) कि सीएम गहलोत एक सर्वमान्य नेता हैं और मैं उन्हीं के साथ हूं.

भीलवाड़ा. कांग्रेस के विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की पत्नी वह भीलवाड़ा के सहाड़ा से विधायक गायत्री त्रिवेदी आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए (congress MLA Gayatri Devi on etv bharat) कहा कि जिस तरह देश में सोनिया गांधी सर्वमान्य राजनेता हैं, उसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सर्वमान्य राजनेता हैं. गहलोत गांधी परिवार के करीबी भी हैं. मैं तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही राजनेता मानती हूं और (mla Gayatri devi support Gehlot) उनके ही साथ हूं.

प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सोनिया गांधी से वार्ता कर रहे हैं. वहीं भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा से विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी आज जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं. यहां समारोह खत्म होने के बाद खास बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो सियासी उठापटक चल रहा है उसमें वह तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं.

कांग्रेस विधायक गायत्री देवी का बयान

पढ़ेंगहलोत कैंप के नेताओं का अजय माकन पर बड़ा आरोप- मानेसर गैंग के छुपाए पाप

गायत्री त्रिवेदी ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Gayatri devi in Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) के बारे में कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इस आयोजन से कई प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार होंंगे जो राजस्थान का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे. इस प्रतियोगिता के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री की अच्छी सोच रही जिस कारण प्रतियोगिता में हर उम्र के लोग भाग ले रहे हैं. इसके साथ ही जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में सफल होंगे उनको आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा.

पढ़ेंगहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी

आगामी 6 अक्टूबर को गायत्री देवी त्रिवेदी के पति दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण (Statue of Kailash Trivedi unveiled) किए जाने को लेकर उन्होंंने कहा कि प्रतिमा के अनावरण के लिए सीएम गहलोत को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने भी इस कार्यक्रम में आने की हामी भी भरी है. 6 अक्टूबर को दिवंगत कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का रायपुर कस्बे में जो अनावरण होगा उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, शिक्षा मंत्री बीडी कला सहित कई राजनेता पहुंचेंगे.

पढ़ें.राजस्थान में सियासी संकट के बीच समर्थकों को सेट करने में जुटे सीएम गहलोत, जानें इसके पीछे की वजह

कैलाश त्रिवेदी भी रहे थे अशोक गहलोत के साथ
जब प्रदेश में वर्ष 2020 में सरकार पर संकट आया था उस दौरान सहाड़ा विधायक दिवंगत कैलाश त्रिवेदी मुख्यमंत्री गहलोत के साथ खड़े दिखे थे. मुख्यमंत्री गहलोत के घर जब विधायकों की बैठक हुई थी तो सब से अग्रिम पंक्ति में त्रिवेदी ही बैठे थे और उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के समर्थन में हाथ खड़ा किया था. कोरोना की चपेट में आने से कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया. उनकी मूर्ति का अनावरण 6 अक्टूबर को रायपुर कस्बे में होगा.

Last Updated :Sep 29, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details