राजस्थान

rajasthan

Pilot Big Statement : बदल देंगे राजस्थान का 'इतिहास'...जो 30 साल में नहीं हुआ वो अब करके दिखाएंगे

By

Published : Apr 19, 2022, 10:53 PM IST

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की राजनीति को लेकर (Pilot Big Statement) बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को भतपुर में पायलट ने कहा कि इस बार पुरानी प्रथा तोड़ देंगे और प्रदेश में रिपीट करेंगे.

sachin pilot
सचिन पायलट

भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को भरतपुर में बयाना (Sachin Pilot Bharatpur Visit) विधायक की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान पायलट ने कहा कि देश के संविधान ने सभी को अधिकार दिया है. वो चाहे किसी भी धर्म व जाति-बिरादरी का हो, वो अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ कर सकता है. कहीं हिंसा होती है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस तरह के मुद्दों को राजनीति से जोड़ना गलत है.

30 साल में रिपीट नहीं हुई सरकार, अब रिपीट करेंगे : बयाना विधायक अमर सिंह जाटव की पुत्र की शादी में शामिल होने भरतपुर पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आगामी वर्ष 2023 में राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान का इतिहास रहा है कि बीते 30 वर्षों में किसी सरकार ने रिपीट नहीं किया, लेकिन हम इस प्रयास में हैं कि (Congress Government will Repeat in Rajasthan) आगामी वर्ष में हमारी कांग्रेस सरकार राजस्थान में रिपीट हो. इसके लिए हम सही दिशा में प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें :Gehlot VS Pilot: कांग्रेस के मेंबरशिप अभियान में कौन किस पर पड़ा भारी, जानिए पायलट और गहलोत कैंप की रैंकिंग

पढ़ें :CM Gehlot visit to Delhi: कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री के साथ चिंतन शिविर राजस्थान में कराने की तैयारी , सीएम गहलोत कल दिल्ली दौरे पर

राजनीति से जोड़ना गलत : हाल ही में करौली दंगा और भरतपुर के सह गांव में (Dalits From a Bharatpur Village Migrating) दलित अत्याचार के सवाल के जवाब में कहा सभी लोगों को अपने धर्म और जाति के अनुसार पूजा-पाठ करने का अधिकार है. लेकिन कहीं पर हिंसा होती है तो उसमें सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह के मामलों में प्रभावशाली कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसा हुआ भी है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों को राजनीति से जोड़ना गलत है.

पढ़ें :दबंगों से परेशान 300 लोग गांव से पलायन करके कलक्ट्रेट पहुंचे, कलक्टर ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा

उदयपुर में होगा चिंतन : सचिन पायलट ने कहा कि आगामी माह में उदयपुर में चिंतन शिविर (Congress Strategy for Mission 2023) आयोजित होने वाला है. उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में चुनाव में हमारी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है. इसलिए सोनिया गांधी ने कहा है कि 3 दिन के चिंतन शिविर में विचार-विमर्श होगा और स्वागत योग्य फैसले निकल कर बाहर आएंगे. कांग्रेस उसी दिशा में मेहनत कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details