राजस्थान

rajasthan

RT PCR at Rajasthan Haryana Border: कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन सख्त, RT-PCR जांच के बिना नहीं मिल राजस्थान में रहा प्रवेश

By

Published : Jan 16, 2022, 9:56 PM IST

सरकार ने हरियाणा बार्डर से आने वाले दिल्ली और अन्य राज्यों के लोगों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट (RT PCR at Rajasthan Haryana Border) दिखानी जरूरी है. शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर पर नाका लगाया गया है, जो सीमा पार से आने वाले लोगों की कोविड रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं. निगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर लोगों को वापस लौटाया जा रहा (RT PCR test Mandatory at Rajasthan Haryana border) है.

RT PCR at Rajasthan Haryana Border
RT PCR at Rajasthan Haryana Border

अलवर.देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर कई राज्यों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. राजस्थान में भी बढ़ते कोरोना के मामलों (Corona In Rajasthan) को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है.

राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर चेकपोस्ट पर राजस्थान की सीमा में आरटीपीसीआर जांच के बाद ही प्रवेश (RT PCR test Mandatory at Rajasthan Haryana border) दिया जा रहा है. दिल्ली से जयपुर की तरफ आने वाले वाहनों चालकों और सवारियों की जांच की जा रही है. हाइवे मार्ग से होकर राजस्थान में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्य कर दी है.

RT PCR at Rajasthan Haryana Border

RT-PCR रिपोर्ट नहीं होने पर वापस लौटया

शाहजहांपुर थानाधिकारी विक्रम चौधरी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी पर सरकार अलर्ट मोड़ पर है. हाइवे मार्ग पर दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आने वाली छोटी गाड़ियों में सवार लोगों के शाहजहांपुर परिवहन चैकपोस्ट पर पहुंचने पर सभी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. जांच नहीं होने पर उन्हें वापस (RT PCR at Rajasthan Haryana Border) भेजा जा रहा है. बॉर्डर पर पुलिस के साथ चिकित्सा विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें -Rajasthan Corona Update : प्रदेश में 9669 केस दर्ज...6 संक्रमितों ने तोड़ा दम

साथ ही, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य कर्मचारियों को सभी के आवागमन की रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करने में आदेश दिए गए हैं. राजस्थान सरकार के सख्त रवैये के बाद हरियाणा से राजस्थान आने वाले लोगों की RT-PCR रिपोर्ट नहीं होने पर वापस लौटना पड़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी पर सरकार अलर्ट मोड़ पर है. हाइवे मार्ग से होकर राज्यों में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्य कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details