राजस्थान

rajasthan

अलवर : बहरोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी रामफल गुर्जर को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 7:33 AM IST

मंगलवार की दोपहर को बदमाश विक्रम लादेन के जेनपुरबास की ओर गाड़ी में आने की सूचना मिली थी. इस पर बदमाश रहे जसराम गुर्जर के छोटे भाई रामफल ने जसराम की हत्या का बदला लेने के लिए गाड़ी में सवार बदमाशों पर फायरिंग कर दी.

रामफल गुर्जर को किया गिरफ्तार
रामफल गुर्जर को किया गिरफ्तार

बहरोड़ (अलवर).उपखण्ड के जेनपुरबास गांव में मंगलवार को हुई फायरिंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बदमाश रामफल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने भाई जसराम की हत्या का बदला लेना चाहता था. लेकिन बदमाश लादेन फरार हो चुका था.

थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को बदमाश विक्रम लादेन के जेनपुरबास की ओर गाड़ी में आने की सूचना मिली थी. इस पर बदमाश रहे जसराम गुर्जर के छोटे भाई रामफल ने जसराम की हत्या का बदला लेने के लिए गाड़ी में सवार बदमाशों पर फायरिंग कर दी.

इस फायरिंग में कोटपूतली निवासी बदमाश नितिन को गोली लग गई. नितिन गाड़ी चला रहा था. घायल नितिन को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नितिने ने अपने बयान में जसराम गैंग पर गोली चलाने का आरोप लगाया. पुलिस आरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

पढ़ें- बदमाश की 'फायरिंग' : राजू मांजू का वीडियो वायरल...नई गन का ट्रायल करते आ रहा नजर, दूसरी गैंग को मैसेज

बता दें कि पिछले कई साल से बदमाश रहे जसराम गुर्जर व विक्रम लादेन गुर्जर में आपसी रंजिश के चलते खूनी खेल चल रहा है. आये दिन बदला लेने के लिए दोनों गैंग के सदस्य एक दूसरे पर फायरिंग करते रहे हैं.

Last Updated :Nov 18, 2021, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details