राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस सरकार की अंतर कलह के कारण यह सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

By

Published : Jul 11, 2021, 6:25 PM IST

भिवाड़ी स्थित ट्री हाउस में अलवर की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी रहे. बैठक में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलतो सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

कार्यसमिति की बैठक, working committee meeting
राज्यवर्धन सिंह राठौड़

अलवर. भाजपा जिला उत्तर अलवर की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन भिवाड़ी स्थित ट्री हाउस में रविवार को किया गया. बैठक के दौरान जिला उत्तर अलवर में आने वाली 5 विधानसभा सीटों के सभी मंडल और जिला स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ेंःSpecial : मेवाड़ की 2 सीटों पर उपचुनाव सत्ता पक्ष के साथ अन्य पार्टियों के लिए भी सिरदर्द...जीत की राह आसान नहीं

बैठक की अध्यक्षता उत्तर जिला अलवर के भाजपा अध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी रहे.

कार्यसमिति की बैठक का आयोजन

बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने राजस्थान कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया औरजनविरोधी सरकार बताते हुए कहां की राजस्थान में जनमानस के कार्य नहीं हो रहे हैं.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है. आपसी कलह के कारण सरकार जाने वाली है. जिसके लिए कार्यकर्ता मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीति और नीति का प्रचार प्रसार करें. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनके कार्य कराएं और आगामी चुनाव के लिए कार्य योजना तैयार करे.

कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए बताया की प्रदेश की भाजपा सरकार में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. पूरी पार्टी एकजुट होकर कार्य कर रही है.

कार्यसमिति की बैठक का आयोजन

कांग्रेस सरकार की अंतर कलह के कारण यह सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है. इसी तरह अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने उनके पी.ए. पर अलवर मेडिकल कॉलेज में भर्ती घोटाले के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि मिथ्या आरोप किसी पर भी लगाए जा सकते हैं. मामले की पूरी जांच हो रही है जो दोषी होगा उसे सजा अवश्य मिलेगी.

पढ़ें- प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद बढ़ गई धर्मांतरण की घटनाएं, ध्यान दे सरकार - रामलाल शर्मा

कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अलवर लोकसभा सांसद महंत बालक नाथ योगी, उत्तर जिला भाजपा अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, जिला महिला मोर्चा की मंत्री शीला चौधरी, जिला प्रभारी मनीष पारीक समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details