राजस्थान

rajasthan

अलवर, गाय और लिंचिंग : अलवर में गोकशी के दो आरोपियों को पकड़ा...भीड़ ने पीटा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

By

Published : Jan 4, 2022, 10:49 PM IST

अलवर में एक बार फिर गाय और लिंचिंग (mob beat up the cow slaughterers In Alwar) का मामला सामने आया. जिले की सदर थाना पुलिस ने गोकशी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग गाजूकी पुलिया के पास एक गाय के पैर बांधकर उसको काटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उस क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनको देखा और पकड़ कर पीट (Cow smugglers caught by mob in Alwar) दिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से गोकशी के काम में लगे हुए थे.

अलवर.अलवर के सदर थाना पुलिस ने गोकशी के आरोप में एक व्यक्ति और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को एक जनवरी को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके साथी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. भीड़ ने गोकशी के आरोपियों को दबोचा (Cow smugglers caught by mob in Alwar) और पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने बताया कि एक जनवरी को जटयाणा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गाजूकी पुलिया के पास तीन लोग गोकशी कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. वहां मौजूद तीन लोगों ने एक रस्सी से गाय के पैर बांध रखे थे. ग्रामीणों ने तीनों को जमकर पीटा (mob beat up the cow slaughterers In Alwar) व मामले की सूचना पुलिस को दी.

इस बीच दो लोग मौके से फरार हो गए. जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मारपीट के बाद इलाज के लिए पुलिस उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. सोमवार देर शाम उसे डिस्चार्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की.

पढ़ें- कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक

मुख्य आरोपी के एक अन्य साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह लोग लंबे समय से गोकशी के काम से जुड़े हुए थे. पहले यह लोग मछली व अन्य जानवरों का मांस बेचते थे. इसी बीच यह लोग गौ मांस भी बेचने लगे. पुलिस इनके साथियों की भी तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने कहा कि इनके पुराने रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं. अलवर व आसपास क्षेत्र के जिलों के थानों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details