राजस्थान

rajasthan

बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर लगा दिए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 13, 2020, 7:44 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने अपनी पार्टी पर अलवर में हमला बोल दिया. मेवात के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेवात विकास बोर्ड का गठन कांग्रेस की गलती थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सरकार की गलती स्वीकार करता हूं. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि अगर कोई एक व्यक्ति गलती करे तो आगे उस गलती को दोहराया जाए.

alwar news  अलवर की खबर  राजस्थान की खबर  rajasthan news  प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर  state general secretary madan dilawar  गहलोत सरकार पर जुबानी हमला  verbal attack on gehlot government  मदन दिलावर का बयान  madan dilavar statement  crime in rajasthan  राजस्थान में क्राइम
महामंत्री मदन दिलावर का बयान

अलवर.बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मेवात में हालात खराब है. यहां युवती, महिलाएं और बच्चों के साथ गलत घटनाएं होती हैं. लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. यह क्षेत्र अपराध का गढ़ बन चुका है.

महामंत्री मदन दिलावर का बयान

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मेवात विकास बोर्ड का गठन हुआ. जबकि यह पूरी तरह से गलत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने भी कोई कदम नहीं उठाया तो इसमें पूर्व की BJP सरकार की गलती है. खुद की सरकार की गलती मानते हुए उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है. जो गलती एक बार हुई वो आगे भी जारी रहेगी. सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें:कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

मॉब लिंचिंग और अवैध खनन सहित आए दिन होने वाली घटनाओं के लिए मेवात पूरे देश में बदनाम होता है. लगातार बीजेपी राजस्थान सरकार को घेरने में लगी हुई है. हाल ही में मेवात क्षेत्र के गांव में बच्चे ने एक हथियार से फायरिंग की, इसमें व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में हथियारों का जखीरा है.

यह भी पढ़ें:दलितों पर ऐसे ही होता रहा अत्याचार तो विधायक नहीं रहना ही अच्छा: वेद प्रकाश सोलंकी

सरकार को इस हथियार के जखीरे को अपने कब्जे में लेकर अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि आए दिन अवैध हथियारों के चलते घटनाएं होती हैं. इतना ही नहीं क्षेत्र बदनाम है, जबकि सरकार जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इस क्षेत्र में लंबे समय से वोट की राजनीति हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details