ETV Bharat / city

कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:34 PM IST

लोकसभा और राज्यसभा में हाल ही में पारित किए गए कृषि विधेयकों पर सियासत जारी है. बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब तक इन कृषि विधेयकों का समर्थन नहीं किया है, जो चर्चा का विषय है.

राजस्थान की राजनीति  सांसद हनुमान बेनीवाल  विधायक चंद्रकांता मेघवाल  कृषि कानून पर बेनीवाल का बयान  jaipur news  rajasthan news  rajasthan politics  MP Hanuman Beniwal  MLA chandrakanta meghwal  beniwal statement on agricultural law  meghwal sarcastic sarcasm on beniwal
बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

जयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल का अब तक कृषि विधेयकों का समर्थन नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में बेनीवाल के बयान को लेकर बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया है. मेघवाल ने कहा कि हनुमान जी इन कानूनों का क्यों विरोध कर रहे हैं. यह तो वही बताएं या भगवान राम को पूछना चाहिए कि हनुमान जी क्यों विरोध कर रहे हैं.

बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए चंद्रकांता मेघवाल ने यह बात कही. मेघवाल का यह भी कहना है कि ये कृषि बिल किसान के हित में है. देश में इन कृषि विधेयकों का जो भी विरोध कर रहे हैं. धीरे-धीरे उन्हें समझ में आ रहा है और बेनीवाल जी को भी समझ में आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: पुजारी को जिंदा जलाने और मॉब लिचिंग पर बोले गहलोत के मंत्री, राजस्थान बड़ा राज्य इसलिए छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं...

वसुंधरा राजे के खिलाफ आए बेनीवाल के बयान से भी पल्ला झाड़ा

जयपुर में पत्रकारों से रूबरू हुई विधायक चंद्रकांता मेघवाल श्री जब हनुमान बेनीवाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गठजोड़ को लेकर आए बयानों पर सवाल किया तो मेघवाल ने कहा कि बेनीवाल के बयान से वे सहमत नहीं हैं. क्योंकि वसुंधरा जी भी बीजेपी की नेता हैं. यदि हनुमान बेनीवाल कोई बयान दे रहे हैं तो वह उनकी सोच हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.