राजस्थान

rajasthan

RPSC : आयोग ने दिए तीन विकल्प, SSO प्रोफाइल से भी कर सकते हैं वन टाइम रजिस्ट्रेशन

By

Published : May 6, 2022, 7:37 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परिक्षाओं के लिए आवेदन (RPSC) करते समय वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 3 विकल्प उपलब्ध करवाए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिनके जन आधार में या आधार कार्ड में त्रुटि हो, वो एसएसओ प्रोफाइल के (Registration in RPSC) माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

RPSC gave options for one time registration process
आयोग ने जारी किए तीन विकल्प

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परिक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3 विकल्प उपलब्ध करवाए हैं. अभ्यर्थियों के माध्यम से ये जानकारी में आई थी कि जनआधार या आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वन टाइम (RPSC gave options for one time registration process) रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर तीन विकल्प उपलब्ध हैं.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन जन आधार या आधार या एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से किया जा सकता है. ऐसे अभ्यर्थी जिनके जन आधार या आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक में त्रुटि है या शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों में दर्ज जानकारी से अलग है, इनके लिए एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना उचित रहेगा. इसके लिए अभ्यर्थी को पोर्टल पर उपयुक्त चेक बॉक्स का चयन करना होगा. इसके बाद एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का विकल्प प्रदर्शित हो जाएगा.

पढ़ें-registration in RPSC: अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में बरतें सावधानी, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि में त्रुटि रही तो नहीं हो सकेगा बदलाव

अटल ने बताया कि एसएसओ प्रोफाइल के माध्यम से वन टाइम (Registration through SSO Profile) रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनने की स्थिति में आवेदक को मैट्रिक/समकक्ष परीक्षा की मार्क शीट/प्रमाण-पत्र और एक अन्य फोटोयुक्त पहचान-पत्र अपलोड करना आवश्यक है. इस संबध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आयोग की हैल्पडेस्क 1800-180-6127, 0145-2635212/2635200 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.

सावधानी से करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन:अटल ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से दर्ज किए गए नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक तथा जेंडर की जानकारी के आधार पर ही कंप्यूटर में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट की जाती है. इसलिए ये बेहद जरूरी है कि इन जानकारियों को पूर्ण सावधानी के साथ भरा जाए. अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जाती है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन को सत्यापित करने से पहले दर्ज की गई सभी सूचनाए जांच ले. पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही डाटा का सत्यापन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details