राजस्थान

rajasthan

Ajmer Sharif 810th Urs : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में पेश हुई चादर

By

Published : Feb 11, 2022, 9:25 PM IST

शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में पेश हुई चादर
शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में पेश हुई चादर

ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से दरगाह में शुक्रवार को चादर पेश की गई. साथ ही सीएम शिवराज के संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया.

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में शुक्रवार को चादर पेश की गई. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सह संयोजक चादर एसके मुद्दीन चादर लेकर दरगाह पहुँचे.

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से शुक्रवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810 वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) के मौके पर चादर पेश की गई. यहां दरगाह के खादिम सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती उर्फ गुड्डू ने दल को जियारत करवाई. साथ ही एस के मुद्दीन और उनके साथ आए दल ने सीएम शिवराज सिंह की ओर से चादर पेश की. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का संदेश पढ़कर सुनाया.

यह भी पढ़ें- Ajmer Sharif 810th Urs : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह दिया संदेशः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा है कि 'ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें उर्स के मौके पर अपनी और प्रदेश की जनता की ओर से एसके मुद्दीन के हाथों चादर भेज रहा हूं. उर्स के मौके पर जायरीन को उर्स की मुबारकबाद पेश करता हूं'. भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और जीवन दृष्टि में जीवंतता है. ख्वाजा गरीब नवाज की खिदमत में हाजरी देना अपने आप मे सवाब का काम है. मध्यप्रदेश के लोग खुशहाल रहें यही दुआ करते है. साथ ही सभी जायरीन से अपील करते हैं कि आप जब जियारत कर अपने गांव, कस्बे शहर में जाएं तो एक पौधा जरूर लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details