ETV Bharat / city

Ajmer Sharif 810th Urs : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:32 PM IST

Chadar Presented By Arvind Kejriwal In Ajmer Dargah
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मौके पर बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) मौके पर राजनेताओं के चादर भेजने का सिलसिला जारी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वां उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया है. 11 फरवरी को बड़े कुल की रस्म निभाई जाएगी. दरगाह में जायरीन आवक कम नही हुई. मुल्क के विभिन्न राज्यों से आम जायरीन का आना जाना लगा हुआ है. इस बीच दरगाह में आम और खास की चादर भी पेश हो रही है. बुधवार को दरगाह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.

नागपुर से एक दल चादर लेकर अजमेर पंहुचा. दरगाह के खादिम अफसान चिश्ती ने दल में शामिल असलम, लाला कुरेशी सहित अन्य लोगों को गडकरी की ओर से सौंपी चादर (Chadar presented in Dargah by Union Minister Nitin Gadkari) दरगाह में पेश की. इस दौरान दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चादर के साथ अपना संदेश भी भेजा. दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने गडकरी का संदेश पढ़कर सुनाया. अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स के अवसर पर चादर भेजते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. मैं ख्वाजा गरीब नवाज से मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं और यह कामना करता हूं कि हम सभी ख्वाजा साहब के दिखाए हुए शांति के पथ पर चलें. ख्वाजा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लें.

यह भी पढ़ें- चिश्ती का 810वां उर्स: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की चादर दरगाह में पेश

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की चादर पेश : दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन वेफाइस स्माइली सहित कमेटी के पदाधिकारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजी गई चादर (Chadar Presented By Arvind Kejriwal In Ajmer Dargah) लेकर दरगाह पहुंचे. यहां स्थानीय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका इस्तकबाल किया. दरगाह में चादर पेश करने के बाद वेफाइस स्माइली ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया.

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा की दरगाह में पेश हुई चादर

केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के अवसर पर दरगाह में चादर भेजना हम दिल्ली वासियों के लिए सम्मान की बात है. ख्वाजा गरीब नवाज भारत की महान अध्यात्मिक परंपराओं के प्रतीक हैं. उन्होंने सभी को आपसी सद्भाव, आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी. प्रेम भाव के साथ समस्त मानव जाति की सेवा करने के उनके उपदेश आज के इस दौर में भी प्रासंगिक हैं. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि समस्त मानवता को कोरोना महामारी से छुटकारा मिले, सभी स्वास्थ्य और समृद्धि रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.