मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Ujjain Thief CCTV Footage:आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से बोलेरो चोरी, पुलिस बदमाशों की कर रही तलाश

By

Published : May 27, 2022, 9:11 PM IST

उज्जैन। थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से एक बोलेरो की चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दो चोर गाड़ी चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. सांवेर निवासी सादिक बोलेरो से पत्नी की डिलिवरी करवाने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल लेकर आया था. मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़ी उसकी बोलेरो गाड़ी को रात करीब 3 बजे दो अज्ञात चोर गाड़ी का लॉक खोलकर स्टार्ट कर तेजी से भगाते हुए ले गया. सादिक को बोलेरो चोरी का पता सुबह चला. इसके बाद उसने अस्पताल के सीसीटीवी चेक करवाए, जहां उन्हें गाड़ी ले जाते हुए चोर दिखाई दिए. एसआई करण कुंवाल ने बताया कि चोरों का सुराग मिल गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. (Ujjain Thief CCTV Footage) (two miscreants theft car in Ujjain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details