मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri Janpad Election: जनपद उपाध्यक्ष पर वोट के लिए वोटर की पिटाई का आरोप...सुनिए आप बीती..

By

Published : Jun 16, 2022, 7:38 PM IST

शिवपुरी में जनपद उपाध्यक्ष रामवीर यादव पर वोटरों को पीटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि रामवीर यादव जनपद सदस्य के लिए अपनी बहू समीक्षा विकास यादव को वोट देने के लिए दबाव बना रहे हैं. वोटरों ने जब यादव से कहा कि- "आप 25 साल से पदों पर हो इसके बाबजूद आपने हमारे गांव के लिए कुछ नहीं किया है." इस पर नाराज रामवीर यादव ने अपने साथियों के साथ वोटर के परिवार को जातिसूचक गालियां दीं और उसके बच्चों को भी मारा...सुनिए वोटर की आपबीती...

ABOUT THE AUTHOR

...view details