मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri Python Rescue: शिकार की तलाश में बैठा था 17 फीट का विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में मची भगदड़, देखें वीडियो

By

Published : Oct 12, 2022, 2:30 PM IST

शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के शेरगढ़ में धान के खेत में घूम रहे अजगर को देखकर किसान के होश उड़ गए. किसान ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए. अजगर एक मोर को जकड़ कर बैठा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्प मित्र को दी. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड दिया. किसान मानसिंह गुर्जर ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 17 फीट थी. सर्पमित्र सलमान पठान ने कहा कि अजगर को देखने के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल था. लगभग डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद जंगल में उसे छोड़ा गया है. (Shivpuri Python Rescue) (17 Feet Python found in Shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details