मध्य प्रदेश

madhya pradesh

श्योपुर में मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत 7 घायल

By

Published : Oct 3, 2022, 3:33 PM IST

श्योपुर। मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गए. जिससे ट्रॉली में सवार महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. जिनमें तीन की हालत नाजुक है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना देहात थाना इलाके के सोंईकला कस्बे के पास हाईवे की है. बताया गया है कि फसल कटाई का काम करने वाले मजदूर सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान से अपने घर गिलास गांव लौट रहे थे. तभी सोईकला कस्बे के पास हाई स्कूल के ठीक सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रॉली में अनाज से भरे बोरे और अन्य सामान भी था. जिससे दबकर महिला की मौत हुई है. ग्रामीणों ने मशक्कत करके अन्य मजदूरों को बाहर निकाल और अस्पताल भिजवाया है. sheopur accidnet news, tractor trolley accident in sheopur, many workers injured in dehat police station area

ABOUT THE AUTHOR

...view details