मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Viral Video जन्मदिन के मौके पर खुलेआम हो रहा था तमंचे पर डिस्को, ETV BHARAT के खबर दिखाने के बाद केस दर्ज

By

Published : Apr 5, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 2:48 PM IST

रीवा। सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिले के कुछ शातिर बदमाश खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है, जिसमें कुछ शरारती तत्व बर्थडे पार्टी मनाते हुए खुलेआम हवा में फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग कर रहे बदमाश अपने किसी साथी का जन्मदिन मना रहे थे और इसी जश्न में फायरिंग कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने पर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाया. इसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों बादमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एएसपी नवनीत भसीन ने बताया कि एक आरोपी निलेश सिंह भोपाल में रहकर पढ़ाई करता है, जिसकी तलाश में रीवा पुलिस की एक टीम को भोपाल भेजा गया है. वहीं एक अन्य आरोपी अजय सिंह बैकुंठपुर स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है जिसकी तलाश की जा रही है. पहले भी इन बदमाशों के खिलाफ बैकुंठपुर थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं, इसके बावजूद बदमाश वीडियो में पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Aug 23, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details