मध्य प्रदेश

madhya pradesh

katni BSF Officer Dies: बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट का निधन, गॉड ऑफ ऑनर के साथ दी अंतिम विदाई

By

Published : Oct 14, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 4:47 PM IST

कटनी। नगर के रहने वाले बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट इग्नेस लाकरा का इलाज के दौरान निधन हो गया. जिनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर यूनिट के सैनिकों द्वारा उनके घर कटनी लाया गया. कब्रिस्तान में उन्हें बीएसएफ कमांडेंट और यूनिट ने गॉड ऑफ ऑनर दिया. वही जिला प्रशासन ने भी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. बीएसएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इग्नेस लाकरा 94 बटालियन बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे. वह तैनाती के दौरान बीमार चल रहे थे. उन्होंने 32 साल तक बीएसएफ में अपनी सेवा दी और देश की तमाम कठिन जगहों पर ड्यूटी की थी.(Katni BSF Officer Death) (katni BSF Deputy Commandant Ignes Lakra) (God of Honor of Ignes lakra)
Last Updated : Oct 14, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details